ताकत आवाज में
नहीं अपने विचारों में रखो क्योंकि
फसल बारिश से होती है,
बाढ़ से नहीं।
जो लड़की अपने जिस्म को हाथ नही
लगाने देती, आज़ कल के आशिक
उसको बेवफा कहते है.
ज़रूरी नहीं हमेशा
बुरे कर्मों की वजह से ही
दर्द सहने को मिले,
कई बार हद से ज़्यादा
अच्छे होने की भी
कीमत चुकानी पड़ती है.
जीवन के सफ़र
में ऐसा अक्सर
होता है…फ़ैसला
जो मुश्किल हो
वही बेहतर होता है”
जो आपका गुस्सा सहन
करके भी आपका ही
साथ दे उससे ज्यादा
प्यार आपको कोई नहीं कर सकता.
नमस्कार दोस्तों शयरिपंडा में आपका दिल से हार्दिक स्वागत है ,उम्मीद करते है आप सभी बहुत बढ़िया होंगे ,दोस्तों अनमोल वचन एक ऐसा वचन ,होता है जो जिन्दगी में हमेशा कर्म पथ में आगे बढने की प्रेरणा देता है ,सत्य वचन जो वो होता है जो कडू होता तो है लेकिन सत्य और अनमोल होता है जो इन बातों को अमल करे जो इंसान दुनियां का महान बन जाता है जिसकी कोई शानी नहीं होती दोस्तों ..,
तो दोस्तों अच्छी बातो को अपनी जिन्दगी में ला कर अपनी जिन्दगी सफल और सुगम बनाने की कोशिश करे मैं वादा करता हूँ अच्छी वचन और अच्छी कर्मो से इंसान भगवान् बन जाता है ,हम भगवान् नहीं तो कमसे कम इंसान बनने की कोशिश करे ,हम किसी की जिन्दगी बदल देंगे ये नहीं कहते अपनी जिन्दगी अपनी हाथो में होती है लेकिन शायरी पांडा आपको अच्छी अच्छी बातें वाली शायरी बाते देता रहेगा .|