खुद पे भरोसा

अगर आप खुद से संतुष्ट है
और जानते है की आप
योग्य है,तो आपको लोगो
की तारीफों की कोई
आवश्यकता नहीं है …|

स्टेट्स तो हर कोई डालता है ,
हम तो अपने स्टेट्स से ऐ ऐटिटूड डालते है ।

मैं अब SAD नहीं रहता क्योंकि,
BAD लोगों को याद अब मैं नहीं करता…

कोशिश न कर सभी को “खुश” रखने की कुछ लोगो की “
नाराजगी” भी जरूरी है चर्चा में बने रहने के लिए…

खुद के लिए भी सोचा करो जनाब,
क्योंकि हैसियत के दौर में खैरियत कोई नहीं पूछता

गर मिलती मुझे एक दिन कि बादशाही ए दोस्त,
मेरी रियासत में तुम्हारे नाम के सिक्के चलते..|

अपनों से मिला तो जुर्बा बस इतना सबक सिखाता है,
उतना ही मिलो किसी से जीतना वह मिलना चाहता है|