1. तेरे तन पर शायरी
तेरे तन पर कपड़ा चढ़ते गया,
तेरा सौंदर्य उतना ही बढ़ते गया!😍
भारतीय_पोशाक👌👌
2. उसके रूठने पर शायरी
लाखो की जायदाद है गालिब उसकी मगर…🙈
रूठी बैठी हैं एक चॉकलेट की खातिर..😘❣
3. मेहबूब पर शायरी
मेरी महबूबा के चेहरे पर दाने निकल आए,
पहले चेहरा चांद था अब तारे निकल आए..! ❤️
#_उफ्फ्फ 😍
4. इश्क़ पर शायरी
बुखार की तरह होता है लड़कियों का इश्क.!
दूसरा लड़का आकर फूंक मार दे उतर जाता है.!!
😏🙄😌☺️
5. खूबसूरत दिल पर शायरी
याद रखना एक खूबसूरत दिल ❤️….
😘 हजार चेहरो से बेहतर होता है।🥰☺️
6. उसे बंया करूँगा पर शायरी
उसे बयां करूँगा जायके में,
लिखूंगा की वो चरस जैसी थी..!🥰
7. इज़हारे इश्क़ पर शायरी
🍁|| इज़हार ऐ इश्क तुम्ही करो तो बेहतर है,
मेरे तो अल्फाज लड़खड़ा जाते हैं तुम्हे देख कर ||🍁
8. इश्क़ बेमिसाल शायरी
धड़कने बैचैन है
क्या हसीं ख्वाब है
इश्क़ बेमिसाल है हुस्न लाज़वाब है❤️