अंजाम चाहे जो भी हो

अंजाम चाहे जो भी हो
अब खेल तो बड़ा ही खेलेंगे….|

अंजाम चाहे जो भी हो
अब खेल तो बड़ा ही खेलेंगे….|

बेमतलब की दुनिया का किस्सा खतम,
अब जैसी दुनिया वैसे हम.

चाहे दुश्मन हो कितना भी पापी ,
उसके लिए हम अकेले ही काफी !

मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में,
वरना पूरी जिंदिगी गुज़र जाएगी रोने में

धन भी रखते है, गन भी रखते है, और सुन बेटा,
थोड़ा हटके रहना, वरना ठोकने का ज़िगर भी रखते हैं.

मिजाज में थोड़ी सख्ती जरूरी है साहेब,
लोग पी जाते अगर समुन्दर खारा ना होता.

हमारी हँसी मिटाने की कोशिस में
ना जाने कितनो का वजूद मिट गया

सोने के जेवर और हमारे तेवर
लोगो को बहुत महंगे पड़ते हैं.

ग़लतफहमी में है बेटा, के तेरा राज़ है
आके देख ले यहाँ कौन किसका बाप है

नमस्कार दोस्तों शायरी पांडा में आपका हार्दिक स्वागत है दोस्तों आज हम आपके लिये लेकर आये है ऐटिटूड शायरी दोस्तों ऐटिटूड हमेशा रहना चाहिए हर इंसान में नहीं तो ये दुनियां आपको चुतिया समझते है इसलिए दोस्तों हमेशा अपने उपर इंतना ऐटिटूड जरुर रखना चाहिये की ये दुनिया आपको हमको कुछ तो समझे , दोस्तों जितना हम सीधा और सरीफ दुनियां को दिखाते है ,उतना ही ये दुनिया हम को निचे गिराते जाता है ,इसलिये अपने पास कुछ हो न हो लेकिन ऐटिटूड जरुर होना चाहिए दोस्तों ,हं लेकिन जितना जरूरत हो उतना ही दिखाना ,

पर ऐटिटूड भी हर जगह कम नहीं आता शायरी पांडा ने आपको कह दिया की ऐटिटूड रखना जरुरी है ,तो ऐटिटूड ही हर जगह मत दिखाओ क्युकी कोई चीज हर समय कम नहीं आता ,उसका भी एक समय होता ,समय आने पर सही निशाना लगता है ,अगर आप अपने ऐटिटूड को हर जगह दिखाओगे तो आपकी कोई इज्जत नहीं रहेगी इसलिए सही समय सही जगह और जहा जरूरत हो वह दिखाना ,

क्या आप अपने माँ बाप परिवार को ऐटिटूड दिखा सकते है नहीं क्युकी ,यहाँ कोई मतलब नहीं है जिससे आप बने हो उसको ही आँख दिखाओगे क्या , ये दुनिया की सबसे बड़ी गलती होगी ,इसलिए दोस्तों ,जहा आपको लगे की आपके आत्म सम्मान पर बात आये तो अपनी ऐटिटूड दिखाना ताकि लोग आपको पहचान सके दोस्तों ,तो आज के लिए इतना ही नमस्कार दोस्तों फिर मिलते है दुसरे पोस्ट में ……|