अनमोल वचन

गुस्सा एक ऐसा हथियार है जो,
आप का होते भी आप पर वार करता है..|

अपनी ज़िन्दगी में अगर वाकई कुछ हासिल करना है तो,
अपने तरीको को बदलो अपने इरादो को कभी नहीं..|

सब कुछ मिला है फिर भी सबर नहीं है,
बरसो की सोचते है कल की खबर नहीं है..|

जितना कठिन संघर्ष होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी..|

हम ख़ुशी के विषय में सोचे तो हम खुश रहेंगे
हम दुःख के विषय में सोचेंगे तो हम दुखी रहेंगे

गलत तरीके अपना कर सफल होने से यही बेहतर है,
सही तरीके के साथ काम करके असफल होना..|

अपनी ऊर्जा को चिंता काने में ख़त्म करने से बेहतर है,
इसका उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाये..|

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करती है,
और असफलता दुनिया का परिचय हमसे करवाती है..|

समझदार इंसान कोई भी काम करने से पहले,
सोचता है आओर मुर्ख करने के बाद..|

जो सिरफिरे होते है वो इतिहास लिखते है
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे पे पढ़ते है

नमस्कार दोस्तों शायरी पांडा में आपका हार्दिक स्वागत है ,अनमोल वचन ,ये वचन ऐसा वचन है जो हमेशा इंसान को सही सिख और सही रास्ता दिखता है ,जो इन वचनों का सही तरीके से पालन करे तो ,अनपढ़ इंसान भी सफलता की उस बुलंदी तक पहुच जाता है, जहा वो किसी पहचान का मोहताज नहीं रहता,सिर्फ सही कर्म और लगन की जरूरत होती है ,लेकिन इन सब के बौजुद एक प्रेरणा स्रोत बातो की जरूरत होती है ,जिससे हमें ये सिख मिले की आज हम कर क्या रहे ,और आगे हमें करना क्या है ,दोस्तों ..,

मतलब कोई ऐसा बात जो हमारे आलसी पन को दूर करे ,और अपने कर्म पथ में आगे बढने को मजबूर करे ,एक बात और दोस्तों कुछ लोग ऐसे भी होते है ,जो कही से अच्छी बाते सुन या पड़ लेते है ,वो कुछ दिन बातो का पालन बड़े लगन से करते है जैसे नवी नवेली दुल्हन अपने आप को अच्छा दिखने को करती है ,और कुछ दिन के बाद वही तू तू मैं मैं चालू हो जाता है ,तो ऐसा मत करो दोस्तों ,जिस कम को करो कड़ी मेहनत और ,लगन से करो क्युकी ये आपने लिए कर रहे हो,किसी और के लिए नहीं कामयाब आपको होना …|