अनमोल वचन

सारे साथी काम के,सबका अपना मोल,
जो संकट में साथ दे,वो सबसे अनमोल,,

~ चर्चित शायरीयाँ ~

दोस्तों हर कोई फ्रेंड अपने जगह सही होते है ,सबका अपने जगह अलग अलग मोल है कोई छोटा या बड़ा नहीं होता सब एक सामान ही होते है ,कहते है दोस्त एक ताकत होते है जिसे देखकर हमारी हौसला दस गुना बड जाता है दोस्ती एक अनमोल रत्न होता है जो बचपन से बुढ़ापे तक साथ होते है,चाहे वो कही भी रहे मुशिबत में सामने खड़े होते है ,यही तो दोस्ती है क्यों दोस्तों ..

दोस्ती भी अलग अलग तरह का होता है ,कोई नाम का होते है कोई काम का होते है और जो मुशिबत में साथ दे वही सबसे अनमोल होते है ,इस जीवन में एक दोस्त बड़े भाई का दर्जा देता है ,क्युकी जब कोई ना हो तो एक दोस्त ही होता है जो आपके आगे खड़े रहता है ना की परिवार वाले है ना ,इसलिए दोस्त कैसा भी हो लेकिन दोस्ती होनी चाहिये .लव यू फ्रेंड्स बाये ….

Leave a Comment