” समय धन-संपत्ति से अधिक मूल्यवान है
धन-संपत्ति दोबारा मिल सकती है
लेकिन समय दोबारा नहीं मिल सकता। “
~ चर्चित शायरीयाँ ~
दोस्तों नमस्कार दोस्तों हम साड़ी जिन्दगी सिर्फ धन दौलत पैसा के लिये ही जीते है उसके सिवा हमें कुछ दिखाई ही नहीं देती हमें चाहे जितना भी धन मिल जाये हमारी जरूरत कभी ख़त्म नहीं दोस्ती ,और इस में हमारा सबसे मूल्यवान समय को गवा देते है हम भूल जाते है की समय से बड कर इस दुनिया में कोई दौलत नहीं ,पैसा हम आज नहीं कल कमा लेंगे लेकिन गुजरा हुआ समय दुबरा नहीं ला सकते दोस्तों इसलिए दोस्तों हम अपने समय का सही उपयोग करे न की इसे बेकार में गवा दे बाकि आप समझदार हो