attitude हिंदी शायरी

मैंने भी बदल दिये अपने जिन्दगी के उसुल,
अब जो याद करेगा वह याद रहेगा ..

दोस्तों हर किसी के जिन्दगी में ऐसा वक्त आता है की इंसान को बदने में मजबूर कर ही देता है और इंसान बदलता कब है जब सब लोग उन्हें इग्नौर करना चालू करते है ,तो हर इंसान मायूस हो जाता है ,पर वो अपने रास्ते से हटता नहीं अपना एक उसूल बनाता है की ,भले ही लोग मुझे अनदेखा कर रहे है तो क्या हुआ ,आज से जो मुझे याद करेगा मै भी उसे ही याद करूँगा …..

Leave a Comment