तेरे इश्क ने दिया सुकून इतना,
की तेरे बाद कोई अच्छा न लगे,
तुझे करना है बेवफाई तो इस अदा से कर,
की तेरे बाद कोई बेवफा न लगे ..
दोस्तों जब किसी कको प्यार होता है ना तो ऐसा लगता है आज ही दुनियां की हर ख़ुशी मेरे आँगन में आ गयी है ,हम उनके प्यार में इतना खो जाते है की उनके सिवा हमें कुछ दिखाई या सुनाई नहीं देती ,उसके सिवा क्कोई दिल को भाता ही नहीं वही याद रहती है ,हम उसके सिवा दुसरे के बारे में सोचना ही भूल जाते है ये होती है प्यार की ये होती है मोहब्बत ,
लेकिन जब बात बेवफाई की बात आती है तो दिल में दर्द का समन्दर आ जाता है ,जहा प्यार हो दोनों के बिच तो ख़ुशी का सीमा नहीं होता लेकिन धोखा बेफवाई होतो फिर भी दर्द का सीमा नहीं रहता है ,ऐसा प्यार ,करो तो दर्द ना करो तो दर्द ,प्यार ही दर्द है