══════❥❥══════
में फ़कीर भी बन जाऊँ तेरी ख़ातिर ..
ए सनम
कोई डाले तो सही तुझे मेरी झोली में….
══════❥❥══════
══════❥❥══════
❤वो ज़िंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नही, वो मोहबत ही क्या जिसमे यादें नही,❤
══════❥❥══════
boyfriend deep love love shayari
══════❥❥══════
❤कुछ इस अदा से आप ने पूछा मिरा मिज़ाज कहना पड़ा कि शुक्र है परवरदिगार का ❤
══════❥❥══════
══════❥❥══════
जुड़े हम सब से है
पर डूबे सिर्फ तुम में है
══════❥❥══════
══════❥❥══════
नजर के स्याही से तुम्हें लिखेंगे हजारों चिठ्ठियाँ
तुम चाहत के लिफाफे पर टिकट जरूर लगा देना। ❤
══════❥❥══════
❤गुल तो गुल ख़ार तक चुन लिए हैं फिर भी ख़ाली है गुलचीं का दामन ❤
══════❥❥══════
══════❥❥══════
तेरे बिना जीना मुश्किल है …! ये
तुझे बताना और भी मुश्किल है…
══════❥❥══════
deep love shayari for gf in hindi
══════❥❥══════
कुछ बयां कर देता हूं. कुछ छूपा लेता हूं 〰
❣❣मै तेरी मुस्कान से ही खूद को मना लेता हूं 〰
══════❥❥══════
══════❥❥══════
❤महक रही है ज़मीं चाँदनी के फूलों से ख़ुदा हमारी मोहब्बत पे मुस्कुराया है ❤
══════❥❥══════
══════❥❥══════
❤ मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है पूरी उम्र लग जाएगी तुम्हे भुलाने में …❤
══════❥❥══════
══════❥❥══════
❤ना किया करो कभी हमसे से दिल दुखाने वाली बात सुना है दिल पे निशाँ रह जाते हैं सदियो तक❤
══════❥❥══════
══════❥❥══════
❤कितनी अजीब है मेरे अन्दर की तन्हाई भी हजारों अपने हैं मगर याद तुम ही आते हो ❤❤
══════❥❥══════
deep love shayari gulzar
══════❥❥══════
❤ ढूँढ तो लेंगे तुम्हें हम
शहर में इतनी भीड़ में…
पर रोक देंगे तलाश हम जब
तुम खोए नहीं बदल जाओगी ❤
══════❥❥══════
══════❥❥══════
❤तुम पर ख़र्च करने को बहोत कुछ नही है मेरे पास
बस थोड़ा सा वक़्त और थोड़ेसे हम!❤
══════❥❥══════
══════❥❥══════
❤तुम्हे देख कर यक़ीन होता है दुनिया मे वाक़ई बहुत अदाकारी है❤
══════❥❥══════
══════❥❥══════
❤भीगतें है जिस तरह से तेरी यादों में डूबकर इस बारिश में कहाँ वो कशिश तेरे ख्यालों जैसी❤
══════❥❥══════
══════❥❥══════
❤ खयालों में बुना करते हैं हम मोहब्बत का
ताना बाना
सकून सा दे जाता है इस वीरान दिल में तेरा
आना जाना❤
══════❥❥══════
══════❥❥══════
ज़िद तो मोतियों की होती है बिखर जाने की
हम तो धागा हैं तुमको पिरो के रखेंगे अपनी मोहब्बत में…
══════❥❥══════
══════❥❥══════
❤डूबना है तो समुद्र में जाके डुबो किनारे पर क्या रखा है प्यार करना है तो बाहो में आके करो किनारे पर क्या रखा है❤
══════❥❥══════
Romantic Lines for gf in Hindi English
══════❥❥══════
“❤मेरी आवारगी में कुछ दखल तुम्हारा भी है क्योंकी जब तेरी याद आती है तो घर अच्छा नही लगता ❤”
══════❥❥══════
══════❥❥══════
✍वो रख ले कहीं अपने पास हमें कैद करके…
काश कि हमसे कोई ऐसा गुनाह हो जाये!✍
══════❥❥══════
══════❥❥══════
रहकर तुझसे दूर…. कुछ यूँ वक़्त गुजारा मैंने…. ना होठ हिले फिर भी तुझे हर पल पुकारा मैंने !!
══════❥❥══════
══════❥❥══════
किया शख्स हो जिसने कयामत करदी
रात भर जागना मेरी आदत कर दी..!!
══════❥❥══════
══════❥❥══════
तुम्हारा प्रेम ईश्वर है,
और मेरा शरीर मंदिर की दीवारें..
जिस पर तुम्हारा स्पर्श अंकित है,
ईश्वर के नाम की तरह..
══════❥❥══════
══════❥❥══════
वो किसी और से बात करे तो
दिल मेरा जलता है……..
इश्क किया है उनसे
इतना तो हक बनता हैं…..
❤️❤️🥰🥰
══════❥❥══════
Extreme Love Shayari in Hindi
══════❥❥══════
मैं अपने गांव का शरीफ लड़का ,
पर तेरे गली वाले मुझे आवारा कहते हैं ” 😌♥️
══════❥❥══════
══════❥❥══════
ना क़ैद में लेता है ना रिहाई देता है…
एक शख्स हर जगह दिखाई देता है !!
══════❥❥══════
══════❥❥══════
किसी भी उम्र में हो सकता है घोटाला,
इश्क़ किसी बैंक का कर्जदार नहीं…. 😍
══════❥❥══════
══════❥❥══════
तेरे इश्क़ में में इस तरह नीलाम हो जाऊ…
आख़री हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ!!💟😍
══════❥❥══════
══════❥❥══════
🌹मोहब्बत में पनाह अब किसे चाहिए
तुमसे तो वैसे भी बेपनाह इश्क है… 🌹
══════❥❥══════
══════❥❥══════
दे इजाजत कि रूह बनके,
तेरे जिस्म मे ढल जाऊँ,
दे इजाजत कि तेरे सीने में,
दिल बन के धड़क जाऊँ,
तेरी सांस महके मेरे “इश्क” के इत्र से,
मै मैं ना रहूँ मुझ में यूँ तुझ में
समा जाऊँ।
══════❥❥══════
══════❥❥══════
उन आँखों पर भी नींद कैसे आए,
जिनमे पहले से कोई जाग रहा हो.🙂
══════❥❥══════
Copy and share in your whatsapp status ❤️