प्यार के पन्नों से भरी किताब हो तुम

pyar-ki-panno-se-bhari-shayari

प्यार के पन्नों से भरी किताब हो तुम,
रिश्तों के फूलों में गुलाब हो तुम,
कुछ लोग कहते हैं की प्यार सच्चा नहीं होता,
उन लोगों के हर सवाल का जवाब हो तुम,
मेरी जान हो तुम॥

आँखों की गहराई को समझ नहीं

ankhon-ki-gahrai-shayaripanda

आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंटों से कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयां करें हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।

जी भर के देखूँ तुझे

ji-bhar-ke-dekhun-shayaripanda.com

जी भर के देखूँ तुझे अगर तुझको गवारा हो,
बेताब मेरी नजरें हों और प्यार तुम्हारा हो,
जान की फिकर हो ना जमाने की परवा,
एक तेरा प्यार हो और तू सिर्फ हमारा हो।

तुझे मोहब्बत करना नहीं आता

shayaripanda-romantic-hindi-shayari

तुझे मोहब्बत करना नहीं आता,
मुझे मोहब्बत के सीवा कुछ नहीं आता,
ज़िंदगी गुजारने के दो तरीके होते है,
एक तुझे नहीं आता और एक मुझे नहीं आता॥

तेरे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगा

romantic-hindi-shayari-shayaripanda

तेरे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगा,
एक शाम चुरा लू अगर बुरा ना लगे,
तेरे बस मैं है तो तू भूल जा मुझे,
तुझे भुलाने मे मुझे शायद ज़माना लगे।

थकान अभी आखों मे कम है

romantic-shayari-shayaripanda

थकान अभी आखों मे कम है, दर्द भी हल्का लगता है,इतनी जल्दी क्यों जाते हो, बैठो अच्छा लगता है।