दर्द हिंदी शायरी

काश उसे चाहने का अरमान न होता,
मैं होश में रहते हुये अनजान न होता,
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको,
या फिर कोई पत्थर दिल इंसान न होता..

मोहब्बत का नाम सुनते ही दिल में एक तूफान उठ जाता है क्युकी प्यार में जादा तर लोगो को सिर्फ धोखा ही मिला है और मोहब्बत में धोखा खाये इंसान से पूछो उसका दर्द कैसा होता है नासमझ बनकर प्यार तो कर लेते है मगर जब दिल में छोट लगती है ना तब कही समझ आता है की मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी ,मैंने प्यार ही क्यों किया पर क्या करे मोहब्बत तो अनजाने में ही होता है ,कोई पहले से ये नहीं सोचा होता की प्यार में मुझे धोखा मिलेगा पर ये तो किस्मत की बात है जो होना होता है वो होता है

मोहब्बत अच्छे से इंसान को बदल देता है चाहे वो कितना भी हिम्मत वाला हो मोहब्बत में धोखा खाते है ना तो पत्थर का इंसान भी टूट जाता है ,और वो रोने और तड़प में मजबूर हो जाते है ,प्यार का धोखा कैसा भी मजबूत इंसान को तोड़ देता है दोस्तों …