मैंने कभी किसी को अजमाया नहीं ,
जितना प्यार दिया उतना कभी पाया नहीं ,
किसी को हमारी भी कमी महसूस हो,
शायद खुदा ने मुझे ऐसा बनाया नहीं ..
दोस्तों दुनिया भर की ठोकरों से दिल भर जाता है ना तो ये जिन्दगी भोज लगने लगती है ,और हमारी ताकत को भी कमजोरी समझ कर हसने लगते है ,और लोग हने अजमाने लगते है ,और हम जैसे लोग सिर्फ प्यार के भूखे होते है और जितना प्यार हम दुसरो को देते है ,वही प्यार हमें नफरत बनके वापस हमारे पास ही आती है ,ये है दिल से सोचने वालो की जिन्दगी मौत है मनो ,,
हम जैसे लोग दुनिया के लिये कोई मायने नहीं रखते है चाहे हम जितना भी प्यार बाटे लोगो को कांटे ही लगते है हमारी कमी कभी किसी को महसूस ही नहीं होती जैसे हम इन्सान नहीं कोई जानवर हो कोई हमें याद करे कोई हमें प्यार करे ऐसा खुदा ने हमें बनाया नहीं है शायद खुदा हमारे जिन्दगी में प्यार देना भूल गया है ,कोई हमें प्यार करे भी तो लगेगा ये हमें हंस रहे है …….