सांसो की डोर छूटती जा रही है ,
किस्मत भी हमें दर्द देती जा रही ,
मौत के तरफ है कदम हमारे,
मोहब्बत भी हमसे छूटती जा रही है..
हेलो नमस्कार दोस्तों शायरी पांडा में आपका स्वागत है दोस्तों जब जिन्दगी हम से रूट जाती है ना तो फिर हमें ये दुनिया बेगाना सा लगने लगता है अगर हम मौत से मौत का दुआ मांगे तो मौत भी हमें धोखा दे देती है …
दोस्तों ऐसी परेशानी हमें जिन्दगी के सफर में दो बार हि देखने को मिलती है पहली मोहब्बत मेंधोखा खाये इंसान से और दूसरा जिन्दगी से ठोकर खाये इंसान से ,ये आपको अच्छी तरह से पता है मोहब्बत में कितना दर्द होता है बताने की जरूरत नहीं है..