यदि तुम बेचो अपनी दोस्ती
तो पहली ग्राहक हम होंगे,
तुम्हे अपनी कीमत पता नहीं होगी
पर तुम्हे पाकर सबसे खुशनशीब हम होंगे..
~ चर्चित शायरीयाँ ~
वैसे तो दोस्तों दोस्त और दोस्ती का कोई मोल नहीं होता दोस्ती एक ऐसा अनमोल रत्न होता है जिसे जिसे दुनिया की किसी दौलत से नहीं मोहब्बत और प्यार से ख़रीदा जाता जाता इंसान अब कभी भी कीसी परेशानी में होता है तो पहले उसे अपने दोस्त यार की याद आती है..
खुश नशीब होते है वे लोग जिसे दोस्ती जैसे सच्ची प्यार का साहारा होता है किसी लड़की की मोहब्बत से हज़ार गुना अच्छा एक सच्चे दोस्त का नफरत वो मुसीबत में काम आ हि जाता है दो यारो की यारी खुद की किस्मत बदल देती है अगर दोनों दोस्त सच्ची का दोस्त हो क्यों यारो …