लहू बन चूका आँखों का पानी

लहू बन चूका आँखों का पानी,
अब ख़त्म होने वाली है हमारी कहानी|

मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही ,
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही …
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है ,
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही ।।

तुम जब आओगे तो खोया हुआ पाओगे मुझे,
मेरी तन्हाई में ख़्वाबों के सिवा कुछ भी नहीं …
मेरे कमरे को सजाने कि तमन्ना है तुम्हें ,
मेरे कमरे में किताबों के सिवा कुछ भी नहीं ।।

वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो.

दर्द को दर्द अब होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है.

प्यार किया तुझको दिलो-जान से,
इस दिल में तुमको इस कदर बसा लिया,
भुला ना पाया है ये दिल तुझको आज तक,
लेकिन तुमने तो इसे दुख के आंसू रुला दिया.

सामने मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,
जो मन मे हो वो ख़्वाब ना तोड़ना,
हर कदम पर मिलेगी सफ़लता,
बस आसमान छूने के लिए जमीन ना छोड़ना.

माना कि तू नहीं है मेरे सामने
पर तू मेरे दिल में बसता हैं,
मेरे हर दुख में मेरे साथ होता है,
और हर सुख में मेरे साथ हसता है.

उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे
कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे,
मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो,
कही आपकी यादें तो कही आप मिलें

जानने की कोशिश की थी तुमको,
तुमने कभी मुझ पर ध्यान ना दिया,
गैरों पर तुम्हे गहरा विश्वास था,
जिसने अपना समझा उस पर विश्वास ना किया.

ना समझो कि हम आपको भुला सकेंगे,
आप नही जानते की दिल मे छुपा कर रखेंगे,
देख ना ले आपको कोई हमारी आँखों मे दूर से,
इसलिए हम पलके झुका के रहेंगे.

~ चर्चित शायरीयाँ ~

दोस्तों प्यार करना जिनता आसान है प्यार में दर्द सहना कही ज्यादा मुश्किल। जब तक मोहब्बत में रिश्ता सही है तब तक मोहब्बत जन्नत सा लगता है ,लेकिन जब प्यार में बेवफाई मिले या किसी कारण से जुदा हो तो दर्द भी मौत से बत्तर होती है ।

मोहब्बत का रिश्ता विश्वास की पतली धागे से बंधी रहती है जहाँ विश्वास ख़त्म हुआ तो गमों का समन्दर बाड़ बनके के जिन्दगी में आ जाती है, जिसका कोई किनारा नजर नहीं आता ।

मोहब्बत में किसी इसान को बेमतलब का दर्द मिलता है तो कोई जान बूझ कर मोहब्बत का नाटक करता है तो कोई उसी इंसान को दिलो जान से चाहता है ,किसी के लिये प्यार मजाक है तो किसी के लीये पूजा हर इंसान का अपना अपना नजरिया है।

मोहब्बत में दर्द भी कई होते है जैसे जिसे हम दिलो-जान से चाहते है वही हमारे प्यार को ठुकरा दे ,तो सबसे जादा दर्द होता है। जिसे हम जिन्दगी भर भूल नहीं सकते , मरते दम तक दिल में ये मलाल उभरता रहता है की जिसे अपने आप से कही ज्यादा प्यार किया उनसे ही मेरा दिल थोडा ।

दोस्तों प्यार करना बच्चो के बस की बात नहीं है बातें आप लोगो ने फिल्मों में कही न कही सुना ही होगा वो बात सही है, क्युकी जब कोई बच्चा रोता है तो हम उसे कुछ खाने का या कोई खिलौना देते है वो बच्चा खुश हो जाता है और खेलने लगता है , लेकिन मोहब्बत में ऐसा नहीं है दोस्तों प्यार कोई खेल नहीं है अगर जिस इंसान ने इसे खेल समझा अगर उसे कही किसी से सच्चा मोहब्बत हो गया तो समझ में आ जायेगा की क्या होता है, प्यार कही उसे ही धोखा मिल गया तो ,तो दोस्तों संभल कर और सच्ची मोहब्बत करे..।