हंसी मजाक

पी लेंगे तुम्हारा हर एक आंसू,
कभी अपनी महफ़िल में बैठाकर तो देखो,
भाभी कहोगे तुम अपनी गर्लफ्रेंड को,
कभी हमसे मिलाकर तो देखो..!!

दोस्ती को बड़े प्यार से निभाएंगे,
कोशिश रहेगी तुझे न सतायेंगे,
कभी पसंद न आये मेरा साथ तो बता देना,
गिन भी न पाओगे इतने थप्पड़ लगाएंगे..!!

किसी का झूठा खाने से मोहब्बत बढ़ती है फ़राज़,
ये कह कर वो मेरा सारा हलवा खा गया..!!

उनके गम में जो पी ली शराब, फिर जो हुई तबियत ख़राब,
दे टट्टी, दे पेशाब – दे टट्टी, दे पेशाब..!!

तेरी दुनिया में कोई गम न हो, तेरी खुशियाँ कभी कम न हों,
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे, जो सनी लिओने से कम न हो।

नहाने से पहले 10 मिनिट बैठकर,
बाल्टी को घूरने वाले दिन आ रहे हैं..!!

आने वाली कड़ाके की ठंड को देखते हुए केंद्र सरकार का सबसे बड़ा फैसला,
नहाते हुए व्यक्ति को छूने वाला भी नहाया हुआ माना जाएगा!

इस ठंड के मौसम में रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है,
और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े-चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति!

अर्ज़ किया है बेइज़्ज़ती और बीवी अजीब चीज़ होती है, गौर फरमाइएगा,
बेइज़्ज़ती और बीवी अजीब चीज़ होती है, अच्छी तभी लगती है जब दूसरे की होती है।

किस-किस का नाम लें, अपनी बरबादी मेँ,
बहुत लोग आये थे दुआयेँ देने शादी मेँ।

नमस्कार दोस्तों शयरिपंडा में आपका हार्दिक स्वगत है ,तो जिन्दगी मतलब दुनियां भर की परेशानी ,तो आज दोस्तों इन सब को भुला कर थोड़े हँसते है और हंसाते है,हम कितना भी चाहे अपने परेशानियाँ को दूर भगा नहीं सकते है ,इसलिए दुनियां भर की बाते छोड़ के ,कुछ सुकून के पल खोजते है ,और प्यारे प्यारे जोक पर हसंते है ,और अपने दोस्त को हसाते है ,तो दोस्तों आज का नाम जोक का नाम तो एन्जॉय कीजिये और प्यार भरे जोक पढिये ,हम कोशिश करेंगे की आपको हमेशा आइसे खुश रखे और हंसाते रहे दोस्तों फिर मिलेंगे …..|