इस होली पर आप रंगो के साथ
अपने प्यार का रंग भी बिखेरिये।
आपको ये दुनिया ओर भी रंगीन और खूबसूरत नजर आएगी।
होली की हार्दिक शुभकामनाये
आया रंगों का त्योहार है,
इस दिन ना हुए रंग बिरंगे तो जिंदगी बेकार है.
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है।
होली की शुभकामनाये
रंगों से रंगीन शाम हो आपकी,
चाँद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी,
ज़िन्दगी का सिर्फ एक मकसद हो आपका
कि लंगूर से ऊँची छलांग हो आपकी!
बुरा न मानो होली हैं 🙂
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो बौछार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका परिवार,
यही दुआ मांगी है भगवान से हमारी बार बार,
दिल से होली मुबारक हो आपको बार बार।
Wish u a Very Happy Holi 2०२२
खुशियों से ना हो कोई दूरी,
रहे ना कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगो से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी।
होली की शुभकामनाये
आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी इस होली में,
होली का हर रंग मुबारक।
होली की शुभकामनाये
गोकुल की खुशबु, मथुरा का हार,
वृंदावन की महक, बरसाने की फुहार,
राधा का भरोसा, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
होली की की ढेर सारी बधाईया
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे और लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
ऐसे मनाना होली का त्योहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
यह है मौका अपनों से गिले शिकवे मिटाने का
तो अबीर गुलाल लेकर, हो जाओ तैयार
हैप्पी होली
मक्के की रोटी, नींबू का अचार
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
होली की शुभकामनाये
खा के गुजिया, पी के भंग
लगा के थोड़ा-थोड़ा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
आओ खेले होली हम एक-दूजे संग
होली मुबारक
होली आई सतरंगी रंगों की बौछार लाई
ढेर सारी मिठाई और मीठा-मीठा प्यार लाई
आपकी जिंदगी हो मीठे प्यार और खुशियों से भरी
जिसमें समाए हों अनगिनत रंग
यही शुभकामनाएं देते हैं इस होली पर हम
हर रंग आप पर बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
इतना रंग जाओ आप रंगों से कि
रंग छुड़ाने के लिए आप तरसे
होली की शुभकामनाये
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
और हम वो हैं जो “हैप्पी होली” कहने के लिए,
होली का इंतज़ार नहीं करते!
प्यार के रंग से भरो पिचकारी, स्नेह के रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने कोई जात, ना कोई बोली
आपको मुबारक हो अपनी की होली
बसंत ऋतू की बहार
चली हैं पिचकारी उड़ा हैं गुलाल
रंग बरसे हैं नीले हरे लाल
बधाई हो आपको होली का त्यौहार
होली शुभकामना संदेश
कदम कदम पर खुशिया रहे
गम से कभी ना हो सामना
जिंदगी में हर ख़ुशी नसीब हो
मेरी तरफ से होली की शुभकामना