इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है,
तुम बिछड गए हम बिख़र गए,
तुम मिले नहीं और.
हम किसी और के हुए नही.
दोस्तों प्यार मोहब्बत जब हो जाता है है तो जिन्दगी बड़ी सुहानी लगने लगती है लेकिन किसी कारण से वे एक दुसरे से बिछड़ जाते है तो दर्द को भी दर्द होने लगता है ,जो जिन्दगी किसी के आने से सिमट जाती है वही किसी एक के जाने से बिखर जाती है .
कुछ आशिको को कोई फर्क ही नहीं पड़ता तो कोई सारी जिन्दगी उन्ही के यादो में जिन्दगी गुजार देते है कोई जिन्दगी के बिच रहो में इस दुनियाँ से चले जाते है प्यार मोहब्बत कोई मजाक नहीं होता दोस्तों ,ये सब उन्ही लोगो को मजाक लगता है जिन्होंने कभी किसी से सच्ची मोहब्बत नहीं की हो और जिसे कभी किसी से हुआ हो वो दर्द महसूस कर सकते है दोस्तों धन्यवाद दोस्तों .