इन्तजार शायरी इन हिंदी

मेरे दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो,
इंतज़ार उसका है जिसे मेरा एहसास तक नहीं।

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है,
लगने लगते हैं अपने भी पराये,
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है..

उनकी आवाज़ सुनने को बेकरार रहते हैं,
शायद इसी को दुनिया में प्यार कहते हैं,
काटने से भी जो ना कटे वक्त,
उसी को मोहब्बत में इंतज़ार कहते हैं..

हाथ कि लकीरों पर ऐतबार कर लेना,
भरोसा हो तो किसी से प्यार कर लेना,
खोना पाना तो नसीबों का खेल है,
ख़ुशी मिलेगी बस थोड़ा इंतज़ार कर लेना.

झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया,
सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया
वो जान ही न पाए जज्बात मेरे,
मैंने सबसे ज्यादा जिन्हें प्यार किया।

नजरों से नजरों का टकराव होता है,
हर मोड़ पर किसी का इंतज़ार होता है,
दिल रोता है जख्म हँसते हैं,
इसी का नाम ही प्यार होता है।

दोस्तों इन्तजार शब्द सुनते ही हमारे दिल में एक अलग तरह का बेचैनी पैदा हो जाती है ,जो न जाने हमारे मन की उस गहराई में जाके सोये सपने जगा देती है ,इन्तजार सिर्फ मोहब्बत में ही नहीं होती ,मोहब्बत के शिवा जिन्दगी में बड़े ख्वाब सफल जिन्दगी का भी इन्तजार होता है लेकिन मोहब्बत की आश और मोहब्बत का इन्तजार उसकी तड़प कुछ अलग ही होता है ये इन्तजार शब्द हर आशिक की जिन्दगी में आता

आता है किसी को अपने प्यार से मिलने की आश किसी को सच्ची मोहब्बत की प्यास किसी को अपने यार की एक झलक देखने की आरजू पर ये इन्तजार जिन्दगी में कभी ख़त्म नहीं होती ये जिन्दगी ख़त्म हो जाती है पर इन्तजार ख़त्म नहीं होती है ,दोस्तों आप लोगो को भी किसी न किसी का इन्तजार होगा जो आपके जिन्दगी के लिए अनमोल हो खास हो जो बरसो से आपके सपने हो आपका ख्वाब हो ……………..