आफत नहीं जो टल जाउँगी,
आदत हुँ लग जाऊँगी..!!
तेरा Attitude मुझे चोट पहुँचायेगा,
लेकिन मेरा Attitude तुझे जलाकर राख कर देगा..!!
लड़कियाँ खिलौना नहीं होती जनाब,
पिता तो यूँ ही प्यार से गुड़िया कहते है..!!
मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख,
वरना अपनी औकात में रहना सीख..!!
ओये सुन तु मेरे साथ नहीं, तो कोई बात नहीं,
शहज़ादी रोये तेरे लिये, तेरी इतनी औकात नहीं..!
सुन हीरो मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना,
क्योंकि मैं क्यूट हूँ पर मयूट नही..!!
शरारती सी लड़की हूँ मैं,
दिल नहीं डायरेक्ट दिमाग ख़राब करती हूँ..!!
मुझे Makeup की जरूरत नहीं,
क्योंकि मुझे मेरी स्माइल ही क्यूट बनाती है..!!
फ्री में हम किसी को गाली तक नहीं देते पगले,
स्माइल तो बहुत दूर की बात है..!!
ना सजा ना माफ़ी,
जलने वालो के लिए अपनी सेल्फी ही काफी..!!
तेरी मोहब्बत और मेरी फितरत में फर्क सिर्फ इतना है कि,
तेरा Attitude नहीं जाता और मुझे झुकना नहीं आता.|
बात भी उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है..|
Dear Boys, शक्ल देख कर Line मारो,
हमारी नहीं Apni…!
Bestie सेलड़ती भी ‘बहुत’ हू,
और Bestie के बिना “गुजारा” भी नही होता..!
मैं इतनी Bhi भोली NaHi कि,
Tum वक़्त गुज़ारो Aur हम उसे Pyar समझे..!!
सफाईयाँ देना छोड़ दिया है मैंने,
सीधी सी बात मैं बहुत बुरी हूँ.
सुनो बाबु तेरी यादें मुझे अक्सर ऐसे घेर लेती हैं,
जैसे बस स्टॉप पर अकेली सवारी को तीन रिक्शे.
सुन छोरे सुधरी तो सिर्फ हमारी आदते हैं,
शौक तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं.
जब देखो तब कुछ लोग कहते हैं और सुनाओ और सुनाओ,
जब सुना देती हु तब बुरा मान जाते हैं..!!
एक दूसरे के जैसा होना जरूरी नहीं होता,
एक दूसरे के लिए होना जरूरी होता है..!!
दिलवाले इस दुल्हनिया को,
एफोर्ड नहीं कर पाएंगे..!!
पहले मुझे लगता था कि मैं अच्छी हूँ, फिर मैंने अपने आप को ZOOM करके देखा,
फिर मुझे पता लगा कि मैं बहोत ज्यादा अच्छी हुँ..!!
तेरा Attitude मेरे सामने चिल्लर है,
क्यूंकि मेरी Smile ज्यादा ही killer है..!!
किसी को आये ना आये पर मुझे अपने आपको देखकर,
Full Heroin वाली फीलिंग आती है..!!
स्टाइल तो सिर्फ शौक के लिए है,
वरना लोगों के लिए मेरी नशीली आंखें ही काफी है..!!
अदा तो अपनी फुल कातिल है,
और Attitude मैं तो डिग्री हासिल है..!!
मुझे Afford करना तेरे बस की बात नहीं,
जितना तू $ कमाता है, उतना तो मैं खर्च कर देती हूं..!!
नादान मत समझ मुझको,
तेरे जैसे आगे पीछे फिरते है मेरे..!!
पता नहीं लोग मुझसे क्यों जलते है,
देखो मैं कितनी क्यूट हूं..!!
मुझे अच्छे लगते है वो लोग जो मुझसे नफ़रत करते है,
क्योंकि अब हर कोई प्यार से देखेगा तो नज़र नहीं लग जाएगी मुझे..|
अगर मेरी किसी बात का तुम्हे बुरा लगे तो,
ये सोचकर भूल जाना कि तुम कौन सा मेरा कुछ बिगाड़ सकते हो
मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,
हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते.
उसने पूछा क्या चिज़ बिना सोचकर करती हो?
मैने कहा तुम पर विश्वास..!!
बहुत बदतमीज़ हूँ एक सिरफिरा चाहती हूँ,
अब सुधरने के लिए..!
यहाँ अपनी मर्ज़ी का Username नहीं मिलता,
रिश्ता क्या ख़ाक मिलेगा..
इतने भी प्यारे नही हो तुम,
बस मेरी चाहत ने तुम्हे सर पर चढा रखा है
आज भी मैँ अकेली हूँ, नसीब ही ख़राब है,मेरा नहीं,
लड़को का, आज तक कोई Impress ही नहीं कर पाया..
मैं बिंदास सी लड़की हूँ,
अपनी नहीं सुनती तो तेरी क्या सुनूंगी??
हाथ पर घड़ी कोई भी बँधी हो,
लेकिन वक़्त अपना होना चाहिए..!!
सुन पगले जितनी तेरी Salary है,
उतनी तो मेरी पॉकेट मनी है..!!
शक्ल तो तेरी है टिंडे जैसी, शरीर है भिंडी जैसा,
और बात करते है मुझे पटाने की..!!
मैं परी हूं ख्यालों में आती हूं,
पर दिल में नहीं..!!
तु मेरे ऐटिट्यूड की बात ही मत कर,
जब मैं घर से निकलती हूं तो फ्री के Security Guard अपने आप आ जाते है..!!
मैं तो नफरत भी हैसियत देखकर करती हूं,
प्यार तो बहुत दूर की बात है..!!
इतना मुझे अपना ATTITUDE ना दिखा जब मैं स्कूल में थी,
तब तेरे जैसे लड़को से तो मैं अपना HOMEWORK करवाती थी
मैं बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानती हूं,
तय तुम्हे करना है कि आप कौन सी धुन पर नाचोगे..!!
मासूमियत तो रग रग में है मेरे,
बस ज़ुबान की ही बद्तमीज़ हूँ..!!
लाइन तो तुझ पर हजारों लड़कियाँ मारती होंगी,
लेकिन उस लाइन का क्या फायदा हैं जिसमे मेरे प्यार का करंट ही ना हो..!!
जैसे हो वैसे ही रहो,
Original की कीमत Duplicate से ज्यादा होती है..!!
ज़िन्दगी की एक यही तमन्ना है,
तुम मेरी सारे बातें मानो और मैं तुम्हारी एक भी नहीं|
बहुत सोचा तुमसे बात नहीं करुँगी,
फिर सोचा झगड़ा किससे करुँगी|
नमस्कार दोस्तों शायरी पांडा में आपका हार्दिक है ,आज हम लडकियों के लिए हिंदी शायरी लेके आये है आपको पसंद जरुर आएगा ,दोस्तों जितना हम लडको में खुन्नस और attitude और ego होता है उससे कही जादा लड़कियों में होता है ,हम लड़के अपने ही अकड़ में होते है ,लेकिन जब लड़कियों की बारी आती है तो ,हमें दिखा ही देती है ,जितना उनके हुस्न की जादू है ,उतना ही उनके नखरे भी ,लेकिन एक बात जरुर है ,हमें लड़कियों को कमजोर समझते है ,लेकिन ऐसा नहीं है ,वो शांत रहती है ,इसका ये मतलब नहीं है की वो कुछ नहीं कर नहीं पायेगी ,लेकिन दोस्तों ये जान लो लड़कियां शांत ज्वाला मुखी की तरह होती है ,जब फटती है तो ,तूफान ला देती है दोस्तों ..|