लव रोमांटिक शायरी

मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयी,
दूरी आपकी मेरी चाहत की सजा बन गयी,
कैसे भूलूँ आपको एक पल के लिए,
आपकी याद हमारे जीने की वजह बन गयी।

कैसे कहूं की अपना बना लो मुझे,
बाँहों में अपनी समा लो मुझे,
आज हिम्मत करके कहता हूँ की,
मैं तुम्हारा हूँ अब तुम ही संभालो मुझे।

उनका मिलना भी एक खूबसूरत कहानी होगी,
उनका प्यार पाना ही ज़िंदगानी होगी,
मुस्कुराहट भी उनके दम से होगी,
अगर वो दर्द भी दे तो उनकी मेहरबानी होगी।

क्या तारीफ़ करूँ आपकी बात की,
हर लफ्ज़ में जैसे खुसबू हो गुलाब की,
रब ने दिया है इतना प्यारा सनम,
हर दिन तमन्ना रहती है मुलाक़ात की।

दिल में जो आया वो लिख दिया,
कभी मिलन कभी जुदाई लिख दिया,
दर्द ऐ मोहब्बत के सिवा शायरी है तो है भी क्या,
जान तेरे नाम पे ग़ज़ल ऐ ज़िंदगी लिख दिया।

खुशबु की तरह आपके पास बिखर जाऊंगा,
सुकून बनकर दिल में उतर जाऊँगा,
महसूस करने की कोशिश कीजिए,
दूर होकर भी पास नज़र आऊंगा।

इस दिल का कहा मानो एक काम कर दो,
एक बनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो,
मेरी ज़ात पर फ़क़त इतना एहसान कर दो,
किसी दिन सुबह को मिलो और शाम कर दो।

आँखों ने आँखों से क्या कह दिया,
दिल को धड़कने का काम दे दिया,
कुछ भी कहो ऐ यारो इसे,
खुदा ने इसे मोहब्बत का नाम दे दिया।

क्यूँ तू मुझे अपना सा लगे,
जुदा होकर भी तू मेरा साया सा लगे,
कैसे बताऊं अब भी मोहब्बत है तुझसे,
तुझे खोकर भी तुझे पाया सा लगे।

ज़िंदगी गुज़र जाये पर प्यार कम ना हो,
याद हमे रखना चाहे पास हम ना हो,
क़यामत तक चलता रहे प्यार का सफर,
दुआ करो रब से ये रिश्ता कभी ख़तम ना हो।

कोई तो होगा जो इस कदर हमें चाहेगा,
कोई तो होगा जो इस कदर हमें चाहेगा,
की दुनिया भूल बैठेंगे हम,
और ये दिल सिर्फ उनके लिये मुस्कुरायेगा।

नमस्कार दोस्तों जब तक प्यार में रोमांस न हो,तो भरोसा और विश्वाश नहीं आता ,ये मान लो रोमांस ही जिन्दगी है दोस्तों प्यार में भरोसा और विश्वाश बना कर रखो ,और जिन्दगी एन्जॉय करते रहो आज का शायरी इसी पर तो पढ़िए दोस्तों ,तो हमारे साईट में जरुर आये …|