तुम पूछ लेना सुबह से ,न यकीं हो न शाम से
ये दिल धडकता है तेरे नाम से..
तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे,
क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ मांगता ही नहीं..!!
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं
,हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।
मैं कुछ लम्हा और तेरा साथ चाहता हूँ,
आँखों में जो जम गयी वो बरसात चाहता हूँ,
सुना हैं मुझे बहुत चाहती है वो मगर.
मैं वही हूँ जो #कहता था कि💕#
इश्क में क्या रखा है पर❤️💘आजकल एक पगली की #
मोहब्बत नेमुझे #पागल बना रखा है।💕💞❤️
मैं उसकी जुबां से एक बार इज़हार चाहता हूँ।
मेरी हर रात तेरी हैं
धड़कन में छुपी ये साँस तेरी हैं
कुछ समय भी नही रह सकते तुम्हारे बिन
मोहब्बत की हर शुरुआत तेरी हैं.
~ चर्चित शायरीयाँ ~
दोस्तों जब हम प्यार से अनजान होते है ,तो हमें मोहब्बत बेकार लगती है लेकिन जैसे ही किसी से प्यार होता तो हम उसकी तारीफों को कसीदे पड़ने लगते है और दुनिया हमें बेकार लगती है ,दोस्तों जब हमें किसी लड़की से प्यार होता है तो रोमैंस भी नया होता है ,हमें पहला प्यार इतना जादा होता है की हम उसके बिना एक पल रहना नहीं चाहते ,उसकी एक झलक भर देखने के लिए ,हजारो कम छोड़ के दौड़े चले जाते है ,न हमें खुद की सूद ,न दुनिया क्या सोचेगी उसकी फिकर बस प्यार ही दुनिया बन जाती है उसके शिवा हमें आगे पीछे नहीं दीखता .
किसी दोस्तों के सामने हम उसके तारीफों के पुल बांधने से पीछे नहीं हटते मन करता है दिन भर उसका ही बाते करे उसी के खयालो में खोये रहे हर किसी से उसकी बाते करे एक दुसरे के बिना जीना मुस्किल हो जाता है भले ही हमें दुनिया पगल समझे ,हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है और जब हम अपने प्यार से मिलने जाते है फिर तो बात ही निराला हो जाता है दुनिया जन्नत लगने लगती है मन करता है साडी उम्र उसके जुल्फों के साये में बिता दे ,ये होती है मोहब्बत में पहली प्यार की बाते रोमैंस ककी बाते ,बड़ा सुकून मिलता है प्यार में जो करे वो जाने ..