बाबा की भक्ति में लीन रहता हूं
इसीलिए इश्क और फरेब से दूर रहता हूं !
भोलेनाथ की कृपा से चल रहा
ये संसार है उनका इंसानियत
पर यह बहुत बड़ा उपकार है !
फेली इस संसार में आपकी
ही माया है इसीलिए मैंने
महाकाल को अपना गुरु बनाया है !
पीते हैं जो भांग का प्याला नीला है
कंठ जिनका निराला ऐसा गुरु है
बाबा भोलेनाथ हमारा !
सारा ब्रह्मांड झुकता है जिस के
कदमों में मेरा प्रणाम है उस
भोले शंकर के चरणों में !
आपने इस सृष्टि को विनाश
होने से बचाया कई बार है
आपका मानवता पर बड़ा उपकार है !
दिखावे की मोहब्बत से दूर,
रहता हूँ इसलिये मै महाकाल
के नशे मे चूर रहता हूँ !
माया को चाहने वाला
बिखर जाता है और
महाकाल को चाहने
वाला निखर जाता है !
जब सुकून नही मिलता
दिखावे की बस्ती मे
तब खो जाता हूँ मेरे
महाकाल की मस्ती मे !
उस घर जाना है मुझे
जिस घर का नाम केदारनाथ
और जहां के मुखिया का नाम भोलेनाथ है !
दिन खराब है जिंदगी नही
दुनिया खिलाफ है महादेव नही !
हर हर महादेव भगवान् शिव का हाथ हमेशा आप लोगो के उपर रहे ,हिन्दू धर्म में आप लोगो को पता है भगवान् शिव क्या मायने रखता है ,ये हमारे ईस्ट देव है दोस्तों ,भगवान् शिव के बारे में कितना भी बात करे वो बहुत कम है,जैसे ही महा शिवरात्रि आती हम सभी के मन एक अलग सा सकारातमक ऊर्जा हमारे मन में बहने लगते है दोस्तों ,साथ ही हिन्दू धर्म में सबसे जादा पूजा अर्चना होता है तो शिव का का,,
भगवान् शिव छोटे छोटे बातों में प्रशन्न हो जाते है और अपने भक्तो का परेशानियाँ दूर करते है वही जब वो गुस्सा होते है तो तीनो लोग कपने लगता है देव आशुर उसके क्रोध से कोसो दूर भागते है ,जो काल को भी काल में बदल दे उसे महाकाल कहते है ,और वो भगवान् शिव जी है महाकाल नाम उसका रूद्र नाम जो ,आशुरो के विनाश के लिए उत्पन्न हुआ था दोस्तों ,भगवान् शिव बड़े ही दयालु और निर्मल मन के है |