बस जीवन में ये याद रखना
सच और मेहनत का सदा साथ रखना
बापू तुम्हारे साथ है हर बच्चे के पास है
सच्चाई जहाँ वहां उनका वास है.
दोस्तों हम हिन्दुस्तानी है ये हमारे लिये बड़ी गर्व की बात है हर हिन्दुस्तानी चाहे वो हिन्दू हो मुसलमान हो हर कोई जब देश के उपर बात आती है तो अपनी जान की आहुति देने के लिए आगे रहता है “ये हमारे देश के लिए बहुत बड़ी बात है गाँधी जी उन सब के आराध्य है