बहुत शांत देखा है मैंने उनको,
जो अपने ख्हुशियों को भुला कर,
हर ख़ुशी मेरे उपर लुटाते है,
वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते है..
दोस्तों हर घर का जड़ अपने घर का माँ बाप होते है हो शांत रह कर हमारे जरूरतों को पूरा करते है और हमें पता भी नहीं चलने देता,बाप एक ऐसा मजबूत पिलर होता है जो अपने सारी खुशिया भूल क्र हमारी खुशियों में अपनी ख़ुशी देखते है ..
हमारे उपर दुनिया भर के खुशियाँ लुटाते है हमारे सपने पूरा करने में लग जाते है और हमें पता भी नहीं लगने देते है क्यों दोस्तों ऐसे होते पिता जो हर दम अपने औलाद की भलाई देखते है और हम हमेशा उन्ही के भरोशे रहते है …