मोहब्बत की लग्न

अंधेरी दुनिया की परवाह किसे है
मेरे तो सपनों में तुम ही तुम हो
किसी से क्या कहूँ मैं अपने बारे में
मेरी तो हर बातों में तुम ही तुम हो

नमस्कार दोस्तों सच ही कहा है किसी ने की आंख के अंधे को उसका लाठी साहारा होता है उसी तरह मोहब्बत में उसका प्यार का साथ जरुरी होता है भले ही आज प्यार मोहब्बत दो चार गलत लोगो के कारण बदनाम हो गया हो लेकिन सच्चे मोहब्बत करने वालो की भी कोई कमी नहीं है दोस्तों ,भले ही साड़ी दुनियां इसके खिलाफ है लेकिन मोहब्बत को कभी ख़त्म नहीं कर पायेगे जी.

जब किसी लड़के को किसी लड़की से नया नया प्यार होता है ना तो वो उसे एक झलक देखने के लिये बहुत उतावला होता है बार बार उसके गलियों में घुमने जाता है ,जब वह बार बार जाने के बाद भी नहीं देखता तो मायूस हो कर घर में सो जाता है तो सपने में उसके यादे तडपती है ,और सही है दोस्तों किसी आशिक के लिए उसका प्यार तन मन धन सब कुछ होता है सही जी ..