मोहब्बत पर हिंदी शायरी

प्यार का तोफा हर किसी को नहीं मिलता,
ये वो फुल है जो हर बाग़ में नहीं खिलता,
इस फुल को कभी टूटने मत देना,
क्युकी टुटा हुआ फुल दुबारा नहीं खिलता..

दोस्तों प्यार का दौलत एक ऐसा दौलत है जो हर किसी की नसिब में नहीं होता ,लडकियाँ तो आपको बहुत मिल जायेगी लेकिन प्यार हर लड़की से नहीं मिलेगा ,अपने जरूरत को पूरा करे वो प्यार नहीं मन की भावनाओ को समझे ये होता हैः प्यार ,हमें प्यार का मतलब जब समझ आता है तब हमें सच्चे दिल से चाहने वाली हमारे जिन्दगी से चली जाती है ,ऐसे में हम कभी समझ नहीं पायेगे ,और सच्चा प्यार हर किसी की किस्मत में नहीं होता ,इसलिये दोस्तों अपने प्यार को कभी भी रुसवा नहीं करना …

क्युकी जब हम अपने प्यार को समझ नहीं पाते और उसका दिल दुखा कर अपने जिंदगी से निकाल देते है ,और जब चली जाती है तब हमें पता चलता है की मोहब्बत क्या होती है ,इसलिए उनका दिल कभी मत दुखाना मोहब्बत है तो ही ज़िदगी है दोस्तों …

Leave a Comment