ना छोड़े कभी आपको खुशियों का दामन,
तू हमेशा खुश रहे यही दुवा हैं सनम,
भले हि आज बेगाने हैं तुम्हारी ज़माने में,
कल तुम्हारे आशिक थे आज हैं बेनाम,
एक सच्चा आशिक आपने प्यार के लिये भगवान् से दुवा करता हैं की,उसको दुनिया की हर ख़ुशी मिले,उसकी जिन्दगी में गमो का कोई साया ना आये,हाला की उन दोनों का किसी वजह से एक दुसरे जिन्दगी दूर हो हैं ,लेकिन वो आशिक आपने प्यार की हमेशा ख़ुशी चाहता हैं ,भले वो लड़की इसकी प्यार और इन्हें भूल गया हैं अपने को याद करके उसकी ख़ुशी चाहता हैं ,