झगडा तब होता है जब शिकायत होती है,
और शिकायते उनसे होती है जिनसे प्यार होता है..
दोस्तों प्यार में लड़ना झड़ना आम बात होती है छोटी छोटी बातो में मुह फुला कर बैट जाना ये सब मोहब्बत में हि होता है क्यों दोस्तों आप लोगो के साथ कभी हुआ है क्या जब ये झगडा भी देखो कैसे होता है जब कोई उसकी कान भर देगी तब होता है..
और हम किन से उलझते है अपने प्यार हे उनसे हि शिकायत करते है उनसे हि प्यार करते है ये प्यार की खट्टी मिठी यादे होती है जिन्हें हम बाद में याद करते है और कहते रहते है उस दिन आपकी गलती थी नहि आपकी गलती थी फिर से यही बातो पर झगडा हो जाता है ये है प्यार के झगडे क्यों दोस्तों