कभी मौका मिला तो,
हम किस्मत से शिकायत जरुर करेंगे।
क्यों छोड़ जाते हैं, वो लोग,
जिन्हें हम टूट कर चाहते हैं।
दोस्तों प्यार मोहब्बत विशवास के रिस्तो पर कायम रहती है और जिस दिन ये विशवास ख़त्म हो जाता है उस दिन प्यार भरी दुनिया भी ख़त्म हो जाता है एक दुसरे के दिल में रहने वाले एक दुसरे के लिए अजनबी हो जाते है खुदा ने ना जाने कैसे बनायीं है जिसे प्यार मिलता है उसे बेपन्ह मिलता है और जिसे दर्द मिलता वो बेपन्ह मिलता है किस्मत की बात हाही दोस किस को दे..
लेकिन दोस्तों तकलीफ उस वक्त जादा होता है उसे हम अपनी जान से बड कर दुनिया से छुपा कर अपने दिल में रखते है वही हमें छोड़ के चला जाता है उस दिन हम कही के नहीं रहते सिर्फ दर्द ही हमारा दोस्त बनकर रहता है अब सिकायत करे भी तो किसे जिसे भगवान मानते थे उसे ने दिल तोड़ दिया तो भगवान् से भी भरोशा टूट जाता है सब दे भगवान् धोखेबाज साथी किसी को मत दे