होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है..
दोस्तों कहते है मोहब्बत की नहीं जाती हो जाती है और सच्ची मोहब्बत जब होती है ना तो सूरत से नहीं सिरत से होती है ,दिल से होती है आत्मा से होती है ,जब दिल से मोहब्बत होती है ,तो उसी के मोहब्बत मे सारी दुनिया नजर आती है हम अपने प्यार की हर दम खुशी चाहते है सही है।
जब हमे किसी से सच्ची मोहब्बत होती है ना तो कैसी भी रहे है ,हमे दुनिया की सबसे खूबसूरत परी लगती है ,चाहे वो कैसी हो वो हमारी दिल मे रहती है,जब मोहब्बत होती है तो उसकी सूरत खुद मा खुद खूबसूरत लगने लगती है ,उसकी मोहब्बत दुनिया की सबसे खुसुरत लगने लगती है।