चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
सौ बार मरना चाहा उनकी निगाहों में डूब के,
वो हर बार निगाहें झुका लेते हैं, मरने भी नहीं देते है|
मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।
ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने,
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने|
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने…|
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो
इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना
के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो …
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है।
दिल की बातों को आज कहना है तुमको,
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको,
कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें,
इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको।
आपका चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है,
नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है…|
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है..
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा,
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा,
प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा।
मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
मैं कुछ लम्हा और तेरा साथ चाहता हूँ,
आँखों में जो जम गयी वो बरसात चाहता हूँ,
सुना हैं मुझे बहुत चाहती है वो मगर,
मैं उसकी जुबां से एक बार इज़हार चाहता हूँ।
मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मैं हूँ , मेरी पहचान हो तुम,
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम।
नमस्कार दोस्तों आप लोगो के साथ सभी प्रकार का शायरी साझा करते रहते है ,आज हम आप लोगो के लिए लव रोमांटिक शायरी लेके आये है ,हमारे शायरी पांडा में आपको बहुत से रोमांटिक शायरी पढ़ने को मिल जायेगा ,उसमे से एक कलेक्सन आज आप लोगो से साझा कर करते है ,इस शायरी को पढ़ कर आप अपने लव वाइफ के साथ रोमांटिक लम्हों को फील कर सकते है ,दोस्तों जब हमें प्यार होता है ,तो हम अपने प्यार का हर दम ख्याल रखते है ,और हमेशा कोशिश करते है ,की उसे किसी भी तरह से खुश कर पाए ,
उसमे से एक है ,अपने प्यार के साथ रोमांटिक हो कर उससे प्यार जाताना ,और दूर है तो सन्देश के जरिये ही शायरी या किसी किसी चीज से रोमांटिक फील करना ,तो दोस्तों आज चाहे तो हमारे रोमांटिक शायरी ,अपने प्यार के साथ साझा कर सकते है ,हम हमारे पाठको के लिए कोशिश करेंगे की उन्हें अच्छे से अच्छे लाइन पढने को मिले ,और आप लोगो से भी निवेदन है आप लोग हम से जुड़े रहे है ,वादा करते है ,हमारे शायरी पांडा जो शायरी का खजाना है ,आपको यहाँ कभी निरासा नहीं मिलेगी ,इसी उम्मीद के साथ नमस्कार ………बाये |