रोमांटिक लव

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा ,
कहता है की तू अब कुछ मांगता नहीं है |

ठुकरा दे कोई चाहत को तू हस के सह लेना
प्यार की तबियत में ज़बर जस्ती नहीं होती

ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।

चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।

न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम।

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।

जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये,
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है।

ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है,
यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो।

खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है,
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।

न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम।

नमस्कार दोस्तों शायरी पांडा में आपका हार्दिक स्वगत है ,दोस्तों आप सभी को पता है जिन्दगी में रोमांस ना होतो तो जिन्दगी बहुत ही फीकी पद जाती है ,और अगर पत्नी या गर्ल फ्रेण्ड की करे तो इन में अगर रोमांस ना हो तो ,रिस्तो में खटास आ जाती है ,या तो वो रिश्ता हमेशा के लिये टूट जाती ,इसलिए अपने जिन्दगी में हमेशा रोमांस बना कर रखिये और अपने लाइफ को एन्जॉय कीजिये ,क्युकी ये जिन्दगी बहुत ही कीमती है जो भी मिलता है वो सिर्फ एक बार ही मिलता है ,इसलिए नफरत को भगाओ जिन्दगी में रोमांस लाओ क्यों दोस्तों ….,

अगर हम बात करे पत्नी या गिर्ल्र फ्रेंड की तो कुछ होते है जो अपने पार्टनर से प्यार तो बहुत करते है लेकिन ,अपने प्यार को जाताना नहीं आता ,इससे उसकी पार्टनर समझती है की की ये हमें प्यार नहीं करते ,तो हम एक दो टिप्स भी आपको देते शायद आप लोगो केकाम आ जाये ,फिर भी कोशिस कीजिये दोस्तों की आप लोगो के जिन्दगी में हसी ख़ुशी के साथ रोमांस भी बना रहे तो सुरवात करते है दोस्तों ,

१.दोस्तों अपने पार्टनर से बात करने का बहुत सा तरीका होता आप अपने पार्टनर से कितना भी प्यार करो अगर उनसे आपको प्यार से बात करना नहीं आता तो सब बेकार है इसलिये दोस्तों प्यार से बात करने की कोशिश करो क्युकी प्यार से बात करने से रोमांस की फील भी होती है २.दोस्तों मैंने आपसे कहा रोमांटिक बात करो प्यार से बात करो ,तो इसका मतलब ये नहीं है की आप कही भी चालू हो जाओ आप सही माहोल सही जगह पर ही करे ,और उनका मूड देकर ही करे ,आगे की बाते अगली पोस्ट पर करेंगे अलविदा दोस्तों …..|