रोती हुई आँखें कभी झूठ नहीं बोलती क्युकी,
आंसू तभी आते हैं जब कोई अपना दर्द देता…
दोस्तों किसी को बेमतलब रोने का शौक नहीं दर्द से भरा दिल और आंसू से भरा आँखे कभी भी झूठ नहीं बोलती रोता हुआ इंसान हमेशा सच ही कहता है क्युकी उस समय जों भी आवाज़ निकलती है दिल से निकलती और सच ही निकलती है,क्यों दोस्तों …..
और ये दर्द तभी होता है जब कोई अपना गम दे दर्द दे ,कोई गैर कुछ कहे तो हम उनके मुंह में बोल देते है अबे तू होता है कौन है लेकिन कोई अपना दर्द कुछ कहता है तो हम कुछ कह भी नहीं पाते चुप चाप दर्द सह लेते है ,हम तभी कहते है जब दर्द हद पार कर देती है जब साह नहीं जाता ,तो निकलती आंसू उस बात तो बया कर देती है ,अपनों का दिया गम और ख़ुशी कभी भुलाया नहीं जा सकता ये सीधा दिल की गहराई में छुप जाते है ,और समय समय पर हमें यादे दिलाती रहती है सही कहा ना दोस्तों धन्यवाद .