रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की ,,
ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !!
ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये,
ज़ख्म पुराने हुए कोई तो नया ज़ख्म दे जाओ,
चलो आओ फिर से फिर से वही इश्क़ ले आओ.
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो
क्या ग़म है जिस को छुपा रहे हो
आंसू छुपा रहा हूँ तुमसे
दर्द बताना नहीं आता
बैठे बैठे भीग जाती है पलकें
दर्द छुपाना नहीं आता
तुम क्या जानो अपने आप से कितना मैं शर्मिंदा हूँ
छूट गया है साथ तुम्हारा और अभी तक ज़िंदा हूँ.
~ चर्चित शायरीयाँ ~
दोस्तों प्यार में जिस इंसान ने भी आज तक धोखा खाया है ,वो आशिक हमेशा खून के आंशु ही रोया है खुद की जिन्दगी को इस कदर ख़राब कर लेता है की वो सोचता है उसके पास खोने या पाने के लिए कुछ नहीं है ,अन्दर से वो इंसान इतना टूट जाता है ,उसकी जिन्दगी खाली अलमारी सा लगने लगता है ,दर्द भरी जिन्दगी मौत से बत्तर हो जाती है ,अपने हसी को वो कही दूर गाँव में भूल के आ जाता है यही प्यार है ..
फिर भी दिल में यही सपने कही दिल में छुपा रहता है की कही से भी उसकी एक झलक मिल जाये ,कही से भी उसकी प्यारी की चेहरा देखने को मिल जाये है पर किस्मत की ख़राब होता है उस आशिक जो पयार में धोखा खता है इसलिए दोस्त पयार करने से पहले एक बार सोच ले ..