सैड शायरी

तुम हमे क्यों इतना दर्द देते हो,
जब जी में आये तब रुला देते हो,
लफ़्ज़ों में तीखा पन और नजरो में बेरुखी,
ये कैसा इश्क है जो तुम हमसे करते हो।

दोस्तों प्यार का मa होता है जिनकी किस्मत अच्छी होती है उसका प्यार सफल और ख़ुशी से गुजरता है और जिसे दर्द मिलता है ता उम्र दर्द ही मिलता है गम के बारे में हम जितना कहे सब कम है और कहे भी तो सच ही कहेगे क्युकी प्यार में हमने भी धोखा ही खाया है और शायद हम जितना समझते है उतना सिर्फ वही समझगे जो प्यार में धोखा खाया हो दोस्तों ये होता है दर्द दोस्तों.

जब कोई प्यार करता है किसी बेपंह तो शायद उसके प्यार को कोई नहीं समझता मजाक समझता है उसका प्यार ही उसके मोहब्बत पर सवाल उठता है और जो प्यार के नाम पर नाटक करते है उस पे भरोशा करते है ,सच्ची मोहब्बत करने वाले उसके प्यार को नहीं समझते और उसे रुला देते जब मिलने आते है तो प्यार भरी नजरो के सामने बेरुखी पन होता है ये इसक इश्क का नाटक है दोस्तों ऐसे लोग प्यार के नाम पर सच्चे मोहब्बत करने वाली के जस्बातो के साथ खेलते है मजाक बना देते है दोस्तों.