“मत पूछ उसके मैखाने का पता ऐ साकी,
उसके शहर का तो पानी भी नशा देता है..❗”
“मिलावट है तेरे इश्क में इत्र और शराब की,
कभी हम महक जाते हैं कभी हम बहक जाते हैं..❗”
“तुम्हारी आँखों की तौहीन है,
ज़रा सोचो तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है..❗”
“उनकी आंखें यह कहती रहती हैं,
लोग नाहक शराब पीते हैं..❗”
“पीने से कर चुका था मैं तौबा मगर ‘
जलील’ बादल का रंग देख के नीयत बदल गई..❗”
“तुम्हें जो सोचें तो होता है कैफ़-सा तारी,
तुम्हारा ज़िक्र भी जामे-शराब जैसा है..❗”
“झूठ कहते हैं लोग कि, शराब ग़मों को हल्का कर देती है,
मैंने अक्सर देखा है लोगों को नशे में रोते हुए..❗”
“शराब के भी अनेक रंग हैं साक़ी,
कोई पीता है आबाद होकर,
तो कोई पीता है बर्बाद होकर..❗”
“पहले तुझ से प्यार करते थे,
अब शराब से प्यार करते हैं..❗”
“लोग जिंदगी में आये और चले गए,
लेकिन शराब ने कभी धोखा नहीं दिया..❗”
नमस्कार दोस्तों शायरी पांडा में आपका हार्दिक स्वगत है,दोस्तों आज हम शराबी और शराब के बारे में शायरी लेके आये है ,कहने को तो सभी कहते है की शराब है ,ख़राब लेकिन कोई भी इन्सान इस शराब के बिना नहीं रह सकता ,कुछ कहते है की शराब हर मर्ज की दावा है ,चाहे जिन्दगी में कितना भी बड़ा समस्या कड़ी हो जाये शराब पिने के बाद इंसान कुछ समय के लिए अपना सारा दुःख दर्द भूल ही जाता है ,चाहे वो मोहब्बत हो या पारिवारिक ल्केस ,शराब पिने के बाद कुछ का की राहत महसूस करता ही है दोस्तों ,क्युकी शराब पिने वाले को अपने आगोश में भर कर बहार की,
दुनियां में लेजाता है कहा जहा अपना सारा दुःख दर्द भूल जाता है ,मै ये नहीं कहता की शराब अच्छी चीज है ,शराब की एक दूसरी नजर से देखे तो ,शराब बहुत ही हानिकारक क्युकी ये अच्छी खाशी बाशी बसाये घर भी उझाड देती है ,शराब पिने के बाद ,एक अच्छे इंसान भी बुरा कहलाता है ,एक शराबी अगर सही बात भी कहे तो ,उसे गलत समझते है,इसलिए दोस्तों शराब को सभाल के पिए क्युकी, शराब हम अपने ख़ुशी और एंजोयमेंट के लिए पीते है पिने के बाद ये बात जरुर याद रखे की हमारे वजह से किसी को अनजाने में भी किसी को तकलीफ न हो….बाये मिलते है …|