शादी की सालगिरह पर शायरी

न आँखें कभी नम होता,
न इस रिश्ते में कोई गम होता,
दो दिल जब मिले तो,
शादी के प्यार नहीं कम होता…॥

Wedding Anniversary Wishes Shayari

आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
ख़ुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप ये जिन्दगी बिताएँ,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी ना छूटे…

जिन्दगी का हर पल सुख दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे,
ख़ुदा वो जिन्दगी दे आपको…

~ चर्चित शयरियाँ ~

नमस्कार दोस्तों आप सभी का शायरी पांडा में हार्दिक स्वागत है ,दोस्तों आप सभी को पता है हमारे जीवन में शादी का क्या मायने है रखता है ,और कही की बात नहीं करते है लेकिन हमारे भारत में शादी को सिर्फ शादी नहीं समझा जाता ,ये हमारे लिए सात जन्मो का बंधन होता है हमारे यहाँ शादी एक पवित्र रिश्ता है ,ये सिर्फ शादी नहीं जबकि दो आत्माओ का मिलन होता है ,इन्ही सभी यादों को ताजा करने के लिये ,हम शादी का सालगिरह मानते है तो साल में एक बार आता है दोस्तों,जिसमे हम हमारे सभी भाई बहन रिश्ते दार दोस्तों को बुलाते है ,

अब तो ये जमाना आ गया है जिसमे लोग वो दिन आने से पहले हमें अडवांस में fb whataap में हमें शुभकामनाये देते है ,जब वो दिन जब आ जाता है तो घर परिवार के दोस्त सभी हमें लम्बी उम्र की आशीर्वाद देते है दोस्तों लोग गिफ्ट लेके आते है ,दोस्तों हमें सात जन्मो तक साथ रहने के आशीर्वाद के ,खुश रहने की भगवान् से दुवा करते है ,तो हम भी आप लोगो शादी का सालगिरह की दिल से शुभकामनाये देते है |