बिते लम्हों की बाते

बीते लम्हों की यादें जरा संभाल के रखना !
हम याद तो आयेंगे पर लौट  के नहीं !!

दोस्तों प्यार में दर्द जिसे मिले वो दुनियां से उसकी भरोशा ही उठ जाता है पर सच्ची मोहब्बत की यादे कभी भी दिल से नहीं जाती हम हमारे प्यार के बीते लम्हों को कभी भूल कर भूल नहीं पाते दिल में एक घाव सा बन जाता है और वो नासूर बन कर बार बार हमें याद आते रहते है मोहब्बत की यादो को हम बड़े प्यार से संभाल कर रखते है दोस्तों पर क्या करे किस्मत की बात है दोस्तों.

जब कोई किसी की जिन्दगी से चले जाते है ना दोस्तों पर तो बीते हुए पल को कोई भूल नहीं सकते है ,और जब किसी के प्यार से हतास हो जाते है तो कहते है और होता है भी जब किसी की जिन्दगी से चले जाते है तो दुनिया से भी चले जाते है दोस्तों दुबारा उसके जिन्दगी में नहीं आते है दोस्तों मोहब्बत में पता नहीं कौन सा ताकत होता है दुनियां बदल जाता है मोह्ब्बत में दोस्तों..