माँ पर शायरी

maa par hindi stutas

वह माँ ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर,
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।

माँ

maa par short lines

धरती पर भगवान का रूप होती है माँ..|

मेरी माँ

meri maa shayari

ना आसंमा होता न जमीं होती ,
अगर मां तुम ना होती…|

मेरा परिवार

family pr hindi shayari

माँ ममता की मूरत, पिता ज्ञान की खान,
बहन मान है घर का, भाई मेरी जान,
बिन इनके नहीं वजूद मेरा
है परिवार मेरी पहचान।

एक पिता

baap aur beti par shayari

मेरा बेटा तब तक मेरा है
जब तक उस को पत्नी नहीं मिल जाती।
मेरी बेटी तक मेरी है
जब तक मेरी जिन्दगी ख़त्म नहीं हो जाती।

माँ हिंदी शायरी

mather day par shayari in hindi

जिसके होने से मै खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मै खुदा से पहले मेरी माँ कको जनता हूँ …

मेरे पापा

mere papa

बहुत शांत देखा है मैंने उनको,
जो अपने ख्हुशियों को भुला कर,
हर ख़ुशी मेरे उपर लुटाते है,
वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते है..

मेरी माँ

maa par hindi shayari

मेरी खातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है,
अपने हाथो को चूल्हे में जलाना याद आता है,
वो डाट डाट कर खाना खिलाना याद आता है,
मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता है….

माँ की दुआ शायरी

balaye aa kar bhi meri chauhat se laut

बालाएं आकर भी मेरी चौखट से लौट जाती हैं,
मेरी माँ की दुआएं भी कितना असर रखती हैं।

पापा मेरे मुझे महाराजा की तरह

mera papa mujhe

पापा मेरे मुझे महाराजा की तरह रखा
खुशियों की पोटली में समेट के,
मम्मी तो मेरी दुनिया हैं,
आज भी सुकून मिलता है मुझे उसके गोद में लेट के.

ममता की छाँव में – शायरी

mammta ki chhau me jisne mujhe sulaya

ममता की छाँव में जिसने मुझे सुलाया,
दुनिया को समझ सकू ऐसा दूध पिलाया,
इस दुनिया मे कोई नहीं माँ से बड़ कर,
खुद भूखी रहा कर पेट भर मुझे खिलाया॥