माँ पर शायरी
वह माँ ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर,
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।
Maa Baap Shayari In Hindi Encluding Maap Baap Ki Dua Shayari and Maa Baap Ki Emotional Shayari. Shayari Maa Baap Ke Liye With Shayari Images.
वह माँ ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर,
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।
माँ ममता की मूरत, पिता ज्ञान की खान,
बहन मान है घर का, भाई मेरी जान,
बिन इनके नहीं वजूद मेरा
है परिवार मेरी पहचान।
मेरा बेटा तब तक मेरा है
जब तक उस को पत्नी नहीं मिल जाती।
मेरी बेटी तक मेरी है
जब तक मेरी जिन्दगी ख़त्म नहीं हो जाती।
जिसके होने से मै खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मै खुदा से पहले मेरी माँ कको जनता हूँ …
बहुत शांत देखा है मैंने उनको,
जो अपने ख्हुशियों को भुला कर,
हर ख़ुशी मेरे उपर लुटाते है,
वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते है..
मेरी खातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है,
अपने हाथो को चूल्हे में जलाना याद आता है,
वो डाट डाट कर खाना खिलाना याद आता है,
मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता है….
पापा मेरे मुझे महाराजा की तरह रखा
खुशियों की पोटली में समेट के,
मम्मी तो मेरी दुनिया हैं,
आज भी सुकून मिलता है मुझे उसके गोद में लेट के.
ममता की छाँव में जिसने मुझे सुलाया,
दुनिया को समझ सकू ऐसा दूध पिलाया,
इस दुनिया मे कोई नहीं माँ से बड़ कर,
खुद भूखी रहा कर पेट भर मुझे खिलाया॥