एक कड़वा सच – जब इंसान आपसे प्यार करता है तो आपकी बुराई भूल जाता है और जब आपसे नफ़रत करता है तो आपकी अच्छाई भूल जाता है।
जिंदगी में रास्ते खुद बनाने पड़ते है, लोग तो बस “हम तुम्हारे साथ है” के दिखावे करने के लिए होते है। यही जिंदगी का कड़वा सत्य है।
गुस्से के वक्त थोड़ा रुक जाने से और गलती के वक्त थोड़ा झुक जाने से, जिंदगी और आसान हो जाती है।
मिली है जिंदगी तो कोई मकसद रखिये, सिर्फ सांसे लेकर वक्त गवाना ही जिंदगी नहीं होता।
अपमान का बदला झगडे या लड़ाई से नहीं लिया जाता, बल्कि शान्ति से कामयाब होकर लिया जाता है।
सब लोग बोलते है कि पैसा रखो मुश्किल समय में काम आएगा, लेकिन बुजुर्ग लोग कहते है कि ईश्वर पर विश्वास रखो मुश्किल समय ही नही आएगा।
एक शिक्षक और सड़क दोनों एक समान होते है, ये दोनों जहां पर है वहीं पर रहते है लेकिन दूसरों को उनकी मंजिल तक जरूर पहुंचा देते है
आप जितना ज्यादा शांत रहेंगे, आप अपने आप को उतना ही मजबूत पायेंगे, क्योंकि लोहा भी ठंडे होने पर ही मजबूत होता है।
आप किस समय सही थे, इसे कोई भी याद नही रखता है लेकिन आप कब गलत थे इसे सब याद रखते है।
दोस्तों सत्य वचन या अनमोल वचन को हमेशा जिन्दगी में उतारने की कोशिश करे क्युकी अनमोल वचन हमारे जिन्दगी में बहुत प्रभाव डालते है ,बड़े बड़े महान इंसानों के अनमोल विचारो से इन्सान हमेशा महान बनता न की उत्धंत ,इसलिए दोस्तों अच्छी बातो का हमेशा अमल करना चाहिए ,अपनी जीवन में लाने की कोशिश करनी चाहिए ,सभी बातों पर नहीं लेकिन कुछ बातों पर विचार करना चाहिए दोस्तों ..,
अनमोल वचनों से हर एक इन्सान प्रेरणा लेता है क्युकी ये बड़े बुजुर्ग और महान इंसान अपने अनुभव को दुनियां के सामने रखते है जो हमारे जिन्दगी में गहरे प्रभाव डालते है ,हर एक अनमोल वचन लोगो जिन्दगी में कुछ करने की प्रेरणा देती है ,और हम भी उम्मीद करते है की इसमें में लिखी बाते अपने जिन्दगी में अम्ल करने की कोशिश जरुर करेंगे ,ओके दोस्तों अलविदा फिर मिलते है बाये …….|