मैंने कभी किसी को अजमाया नहीं,
जितना प्यार दिया उतना कभी पाया नहीं,
किसी को हमारी भी कमी महसूस हो,
शायद खुदा ने मुझे ऐसा बनाया नहीं..
हेल्लो दोस्तों नमस्कार उम्मीद है आप सब अच्छे होंगे हर किसी की जिन्दगी अपने लिए खाश होती है लेकिन कभी कभी दोस्तों जिन्दगी की सफ़र में ऐसा लगने लगता है की मै ही इस दुनिया में अकेला हु इतना सुनापन महसूस होता है इतनी बिड भरी दुनिया में हम ही अकेले है ,ये हर किसी के साथ होता है मै हु आप हो चाहे कोई और हो सबकी लाइफ एक है चलने का तरीका अलग.
मै अपनी बात बताता हु शायद मेरी मुझे बचपन से ही नकार रही है मैंने सबको अपना बानके चला पर मुझे किसी ने अपना नहीं बनाया सबको को उम्मीद से जादा प्यार दिया मगर मुझे प्यार के तिनका भी महसूस नहीं हुआ मै सबको अपने दिल में बसा कर चलता था मगर मुझे किसी ने याद करना भी जरुरी नहीं समझा शायद खुदा ने मेरे किस्मत में मोहब्बत डालना ही भूल गया है ..