मेरी हर साँस में तु है मेरी हर ख़ुशी में तू है
तेरे बिन जिन्दगी कुछ नहीं क्युकी मेरी
मेरी जिन्दगी ही तू है…..|
मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ
मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से
जो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ
तुम जब आओगी तो खोया हुआ पाओगी मुझे
मेरी तन्हाई में ख़्वाबों के सिवा कुछ भी नहीं
मेरे कमरे को सजाने की तमन्ना है तुम्हें
मेरे कमरे में किताबों के सिवा कुछ भी नहीं
अंदाज ऐ प्यार तुम्हारी एक अदा।
दुर हो हमसे तुम्हारी खता हैं।
दिल में बसी हैं एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी
जिसके नीचे आई मिस यू लिखा हैं।
यादो कि किमत वो क्या जाने।
जो खुद खादो को मिटा दिया करते हैं।
यादो का मतलब उनसे पुछो जो।
सिर्फ यादो के सहारे ही जिया करते हैं।
तु याद करे या ना करे मेरी खुशी।
हम तो तुम्हें याद करते रहते हैं।
तुझे देखने को दिल तरसता हैं।
हम तो इंतजार करते रहते हैं।
तेरे बिना जिने लगे हैं हम तो पर।
मिस करते करते तुम्हें।
सारी राते कटे है अब।
हर यादें कुछ अलग एहसास दे जाती हैं।
जिंदगी जिने का मैका।
खुद से ही छीन जाती हैं।
~ चर्चित शायरीयाँ ~
नमस्कार दोस्तों अक्सर हमें देखने को मिलता है जब किसी अपने या कोई चाहने वाले से बात या मिलना नहीं होता तो हम बहुत ही उदास हो जाते है ,और उसी की यादो में खो जाते है उसकी फिक्र होता है हमें ,उस समय हमें दुनिया की कोई सुध नहीं होती है ,खास कर प्यार करने वाला जोड़ा एक दुसरे को बहुत मिस करते है ,यादे एक ऐसा लम्हा होता है जिसमे इंसान खुद की चेत नहीं कर सकता उसका भूख प्यास चैन कही खो सा जाता है ,यादे भी कई तरह की होती है घर परिवार की लवर की दोस्तों अक्सर देखने को मिलता है जब दो प्रेमी जोड़ा बिछड़ जाता है तो उसकी यादो में हम अपना क्या हाल कर लेते है ,ऐसा लगता है जैसे ,हम जिन्दा रह कर भी मुर्दा बन जाते है ,
और दोस्तों घर से कोई अपना कीसी काम से हमसे दूर चले जाते है तो हमें उनकी बहुत याद और फिक्र होने लगती है ,उनका हंसना उनका हम पर चिल्लना हमें बार बार याद आते है ,और हमारे आखों को नम कर जाते है ,इसलिए दोस्तों हमने शायरी पांडा में यादे शायरी ले कर आये है ,जिन्दगी में यादे एक ऐसा लम्हा होता है जिसमे हमें ना चाहते हुये उन बीते हुये लम्हों या माँ बाप भाई बहन हर किसी की यादे आ जाती है ,यादे भी अच्छा बुरा होती है कोई यादें हमें रुला देती है तो ,कोई यादे हमें हसंने पर मजबूर कर देती है ,कोई यादे दिल को सुकून देती है,