जीवन में दुःख इसलिए आते है ताकि हम सुख का महत्व जान सके !!
कर्म, ज्ञान और भक्ति का संगम ही जीवन का तीर्थ राज है |
अपनी पीड़ा सह लेना और दूसरे जीवों को पीड़ा न पहुंचाना, यही तपस्या का स्वरूप है|
सांप के दांत में, बिच्छु के डंक में, मख्खी के सिर में और मनुष्य के मन में जहर होता हैं.
सपने सच हो इसके लिए सपने देखना जरूरी हैं.
खुद पर काबू पा लेना ही मनुष्य की सबसे महत्वपूर्ण जीत होती हैं.
संसार में सभी धर्म सच्चे हैं उनमें कोई भिन्नता नही, वे ईश्वर तक पहुचने के भिन्न-भिन्न साधन मात्र हैं.
ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती है. यह अदम्य इच्छाशक्ति से आती है ।महात्मा गांधी
धैर्य का छोटा हिस्सा भी एक टन उपदेश से बेहतर है ।महात्मा गांधी
गौरव लक्ष्य पाने के लिए कोशिश करने में हैं, न कि लक्ष्य तक पहुंचने में । महात्मा गांधी
किसी को गलत समझने से पहले एक बार उसके हालात समझने की कोशिश जरूर करना !!
उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये !!
संसार के विषयों का ज्ञान सामान्य रूप से मनुष्य को जिद्दी बना देता हैं. ज्ञान का अभिमान एक बंधन हैं.
इस पूरी दुनिया में इतना अन्धकार नही हैं कि वो एक छोटी से मोमबत्ती का प्रकाश बुझा सके.
घृणा-घृणा से नही, प्रेम से खत्म होती हैं, यह शाश्वत सत्य हैं.
सांस ख़त्म हो और तमन्ना बाकी रहे, वह है मृत्यु…सांस बाकी रहे और तमन्ना ख़त्म हो जाए, वह हैं मोक्ष…
असली सवाल यह हैं कि भीतर तुम क्या हो? अगर भीतर गलत हो, तो तुम जो भी करोगे, उससे गलत फलित होगा. अगर तुम भीतर सही हो तो तुम जो भी करोगे, वह सही फलित होगा.
यदि आपको कोई ख़ुशी दे सकता हैं तो इसका ये मतलब है की वो आपको दुःख भी दे सकता हैं.
चिड़ियों से मैं बाज तड़ाऊँ. सवा लाख से एक लड़ाऊँ. तभी गोविन्द सिंह नाम कहाऊं.
कुछ लोग कहते हैं जो भी मेरे पास है सब बकवास है, और कुछ लोग कहते हैं जो भी मेरे पास है सब खास है। विवेक बिन्द्रा
हमेशा उन मंत्रियों पर भरोसा करो; जो तुम्हारी आलोचना करते हैं। रावन
जो अपनी जिन्दगी का नियंत्रण अपने हाथो में नहीं लेते उनका नियंत्रण समय के हाथो में चला जाता है | किरण बेदी
जिदंगी लम्बी नहीं बड़ी होनी चाहिए। राल्फ वाल्डो इमरसन
देख लेना ज़िन्दगी में मेहनत से मिले फल का स्वाद क़िस्मत से मिले फल के स्वाद से ज़्यादा मीठा लगेगा। ज्योत्सना गाँधी
दुनियाँ में एक मात्र अच्छी चीज ज्ञान और एकमात्र बुरी चीज अज्ञान । सुकरात
अच्छी सोच से ही अच्छे जीवन का निर्माण होता है।
किसी भी काम की शुरुआत अगर सकारात्मक विचारों से करे तो उस काम में सफलता जरूर मिलती है।
किसी ने क्या खूब कहा है कि बोहत मुश्किल होती है जिंदगी क्योंकि आसान चीजो की किसी को कद्र नही होती।
समस्याएं तो सभी के जिंदगी आती है, किसी की जिंदगी बिखर जाती है तो किसी की जिंदगी संवर जाती है।
आप दृढ संकल्प और पूर्णता के साथ काम करेंगे तो सफलता ज़रूर मिलेगी । धीरू भाई अम्बानी
चापलूसी का ज़हरीला प्याला आपको तब तक नुकसान नहीं पहुँचा सकता जब तक कि आपके कान उसे अमृत समझ कर पी न जाएँ। मुंशी प्रेमचंद
मैं लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार कहता हूँ कि प्रश्न पूछें, नए विचारों पर बात करें, नयी तकनीक और नए आईडिया के बारें बेझिझक आगे आएं । रतन टाटा
इंसान के अंदर ही शांति का वास होता है, उसे बाहर ना तलाशें । गौतम बुद्ध
जब मैं सूर्यास्त और चन्द्रमा के सौंदर्य की प्रसंशा करता हूँ, मेरी आत्मा इसके निर्माता के पूजा के लिए विस्तृत हो उठती है। महात्मा गाँधी
व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता हैं। महात्मा गाँधी
शक्ति शारीरिक क्षमता से नहीं आती है। यह एक अदम्य इच्छा शक्ति से आती है। महात्मा गाँधी
गुरु से कुछ सीखना है तो पहले उसके चरणों में जाना पड़ता है। रावन
जिनके जीवन में कोई सफलता नहीं, ऐसे ज्ञानी की सलाह मानना घातक है। उज्वल पाटनी
घर बड़ा होता है लेकिन दरवाजा हमेशा छोटा होता है, उसी तरह सपने बड़े रखो लेकिन शुरुआत छोटे कदमो से करो।
सपने पूरे करने है तो पसीना तो बहाना ही पड़ेगा क्योंकि बिना किसी मेहनत के यहां कुछ भी हासिल नही होता।
सबसे उत्तम तीर्थ अपना मन है जो विशेष रूप से शुद्ध किया हुआ हो
ऐसे देश को छोड़ देना चाहिए जहाँ धन तो है लेकिन सम्मान नहीं|
यदि मार्ग काँटों भरा हो, और आप नंगे पांव हो तो रास्ता बदल लेना चाहिए|
मनुष्य का पतन कार्य की अधिकता से नहीं वरन कार्य की अनियमतता से होता है
मन एक भीरु शत्रु है जो सदैव पीठ के पीछे से वार करता है|
जीतने से पहले जीत🏆 और हारने से पहले #हार कभी मत मानिये !!
आपका #खुश रहना ही आपके #दुश्मनो के लिए सबसे बढ़ी #सजा है !!
केवल आपकी सोच ही आपको महान बना सकती है इसलिए महान सोचे !!
जो इंसान अपनी निंदा सुन लेता है वो समूचे विश्व पर विजय प्राप्त कर सकता है !!
यदि मार्गदर्शन सही हो तो एक छोटा सा दीपक भी सूर्य से काम नहीं !!
“आप भाग्यशाली हैं, आप महान हैं, आप अकेले नहीं हैं, आप शक्तिशाली हैं”
यदि आप अमीर बनना चाहते हैं तो आपको अपने Vision का विकास करना होगा । आप समय के दरवाजे पर खड़ा होकर भविष्य में देखाना होगा । राबर्ट कियोसाकी
जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है प्रसन्नता। यह जिसने हासिल कर ली; उसका जीवन सार्थक हो गया । जय शकंर प्रसाद
मुस्कुराहट वो हीरा है जिसे आप बिना खरीदे पहन सकते हो और… जब तक यह हीरा आपके पास है… आपको सुंदर दिखने के लिए किसी और चीज की जरूरत नहीं है ।बृह्रमकुमारी शिवानी
यदि जीवन में लोकप्रिय होना हो तो सबसे ज्यादा “आप” शब्द का, उसके बाद “हम” शब्द और सबसे कम “मैं” शब्द का उपयोग करना चाहिए। बृह्रमकुमारी शिवानी
“अगर आप मामूली risk लेने को भी तैयार नहीं हैं तो आप साधारण ही रह जायेंगे.”
उठो और ख़ुद को जगाओ, अपने लक्ष्य के लिए प्रतिदिन थोड़ा मेहनत करो. एक दिन तुम खुद को लक्ष्य के इतने समीप पाओगे कि तुम्हे खुद पर विश्वास नही होगा.
सपना वह नही जो आप नींद में देखते हैं, सपना वह होता है जो आपको नींद न आने दे.
इन्तजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता हैं, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं.
नमस्कार दोस्तों शयरिपांडा में आपका हार्दिक स्वागत है ,दोस्तों कहते है इंसान अपने अच्छे कम और अच्छे विचार से भगवान् बन जाते है ,ऐसे ही महापरुष के अनमोल विचार लेके आये है तो दोस्तों उम्मीद है आपको जरुर पसंद आएगा ,ऐसे ही महान इंसानों के विचारो से ,असफल इंसान भी सफलता की रास्ता बढता है दोस्तों ,अगर हम इंसानों को अगर सच में कुछ करना है ,तो महान पुरषों के विचारो पर हमें अमल करना चाइये दोस्तों ,तो हमें अपने जिन्दगी में बदलाव लेन के लिए ऐसे विचारो को पढना चाहिए ……….|