छोटी सी होती हैं ये
जिन्दगी इसे हसकर जियो
क्योंकि लोटकर सिर्फ यादें
आती हैं वक्त नही।।
दोस्तों ये जिन्दगी बड़ी ही सुहानी है और बहुत ही कीमती दो पल की जिन्दगी है पता नहीं कब हम इस दुनियाँ को अलविदा कह दे इसलिए दोस्तों हम जितना दिन जीते है हमें सबसे हिलमिल कर प्यार हे रहना चाहिए हमें कीसी से दुश्मनी नहीं रखनी चाहिए दोस्तों इसलिए हमें हमेशा खुश रहना चाहिए और औरो को भी हमेशा प्यार देना चाहिए कब हम इस जहा कको अलविदा कहेगे तो हम तो नहीं रहेगे पर हमारी अच्छी कर्म यहाँ रहेगी हमारी यादे यहाँ रहेगे दोस्तों इसलिए अच्छे इन्सान बनके रहो धन्यवाद …