अनमोल वचन

दुःख , कष्ट , पीड़ा और असफलता
सभी एक अध्यापक के समान होते है
जो जीवन में आते ही सिर्फ आपको
कुछ नया सिखाने के लिए है।

दोस्तों जिन्दगी एक बात है और जिन्दगी जीना ,जिन्दगी के सफ़र में उबड़ खाबड़ रास्ते तो आते हि रहते है तो क्या हम जीना छोड़ देते है नहीं ,बल्कि उन परिशानियों से लड़ कर लगे बड़ते है ,और वही इन्शान जिन्दगी के सफ़र में आगे बड़ते है जो ,जिन्दगी में आने वाली दुःख दर्द को अपना बना कर चलता है ,उन परिस्थियों से लड़ता है ,वही इन्शान कुछ करते है ,और दर्द हमें जिन्दगी जीने के सही रास्ते दिखाते है ,वही तकलिफा से हम सिकते है ,और हमारे बुरे वक्त हि हमें सिखाते है ,दोस्तों जिन भी किसी इन्शान को दुःख दर्द का पता नहीं होता ना दोस्तों ,उसकी जिन्दगी में अचानक से आते है ना ,तो अपनी मंजिल की रास्ते से भटक जाते है ,इसलिए कभी भी अपने तकलीफों से भागना नहीं चाहिए ,दुःख दर्द असफलता एक अध्यापक के सामान होते है ,और ये सही बात है दोस्तों ,क्यों की एक गुरु हमेशा ज्ञान हि देता है ,आप लोगो को पता है दोस्तों ,जब हमारे टीचर ,हमें कुछ सिखाते है ,और सिखाते सिखाते हमारे उपर चिलाते है ,तो हमे बुरा लगता है ,अच्छी बाते सिखा कर हि जाते है ,और का ज्ञान हमारे जिन्दगी भर काम आता है ,और जो इन्शान गुरु की दंड से भागता है ,वो जिन्दगी में कुछ नहीं कर पता है ,आप तो समझ दार हो दोस्तों बोलने की जरूरत नहीं ,धन्यवाद दोस्तों।

Leave a Comment