तुम परवाह करना छोड़ दो,
लोग Hurt करना छोड़ देंगे..|
नीयत से ईश्वर खुश होते हैं
और दिखावे से इंसान,
यह आप पर निर्भर है
कि आप किसे प्रसन्न करना चाहते हैं..|
समय दिखाई नहीं देता
लेकिन बहुत कुछ दिखा जाता है..|
कभी फुरसत में अपनी कमियों पर गौर करना,
दूसरों का आईना बनने की ख्वाहिश मिट जायेगी..|
घमण्ड के अंदर सबसे बुरी बात यह होती है कि,
वो आपको कभी महसूस होने नहीं देगा कि..|
“आप गलत हो”
पैसा हैसियत बदल सकता है औकात नहीं
दूसरों के बारे में उतना ही बोलो,
जितना खुद के बारे में सुन सको..|
जिसने अपनी इच्छाओं पर काबू पा लिया,
उस मनुष्य ने जीवन के दुखों पर काबू पा लिया..|
संकट के समय धैर्य धारण करना मानो आधी लड़ाई जीत लेना है..|
पाप एक प्रकार का अँधेरा है,
जो ज्ञान का प्रकाश होते ही मिट जाता है..|
नमस्कार दोस्तों शायरी पढने वाले मेरे सभी मित्रो को शायरी पांडा दिल से स्वगत करता है ,दोस्तों हमारी हमेशा यही कोशिश है की आप तक हम अच्छी से अच्छी शब्द पहुचाने की भरसक प्रयास करते है ,दोस्तों आज हम आप लोगो के लिए अनमोल वचन लेके आये है ,दोस्तों आप लोगो से कभी सोचा है की ,दो लाइन की कुछ शब्दों को अनमोल वचन क्यों कहा जाता है ,क्या सिर्फ इसलिए की उसमे लिखी शब्द अच्छी होती है ,पढने से अच्छा लगता है ,आप लोगो ने पढ़ा और सुना ही होगा अनमोल वचन ,क्या सच में अनमोल वचन अनमोल होता है ,दोस्तों ,अगर अनमोल वचन अनमोल होता है तो ,कैसे ,चलो आज हम यही बाते जानने की कोशिश करते है ……|
दोस्तों जब कही भी हम किसी अच्छी बातो को किसी दिवार में लिखी होती है ,और जब हम पढ़ते है तो ऐसा लगता है की वह क्या बात है,जब हम उस लिखी वचनों को पालन करने की कोशिश करते है ,बड़े ही मन से पर दो तीन दिन करने के बाद हम भूल जाते है की ,ऐसा भी कुछ होता है ,तो क्या वो अनमोल हुआ नहीं दोस्तों ,वो वचन अपने जगह अनमोल सुन्दर और पवित्र है ,लेकिन हम उस पवित्रता में ढल नहीं पाते है ,अगर आप भी कही उस वचनों का बड़े दिल से मन से पालन करते है तो आप भी उस वचनों के तरह पवित्र और सुन्दर हो जायोगे ,लेकिन उस के लिए कड़ी मेहनत और साधना की जरूरत होती है दोस्तों ,इन वचनों को सिर्फ दीवारों में मत लिख के मत रखो इन अनमोल वचनों को अपने जीवन में उतारने की कोशिश करो ,पक्का कहते है आपके जीवन में बदलाव आएगा