अनमोल वचन

” खेल चाहे कितने ही बदल लो ,
लक्ष्य केवल विजय पर ही होना चाहिए। “

दोस्तों हम चाहे अपने जीवन मे जो चाहे करे मगर मगर मकसद को नहीं भूलना चाहिए ये जीवन बहुत छोटी है हमे मरने से पहले कुछ ना कुछ ऐसा जरूर करना चाहिए की दिल मे ये मलाल नहीं रहना चाहिए की ,यार मैंने ये नहीं किया ये मुझे करना था आप हर काम करो ,मगर लक्ष्य को मत भूलो ,हमे नहीं भूलना चाहिए ये हमे सफल होना है ,और उस रेखाब तक पहुचना है जिसे विजय सफलता की की रेकखा कहते है ।।