अपनी नजरिया सही रखों तो,
हर लड़की बहन नजर आएगी,
और यही नजरिया से आपकी बहु बेटी,
सर उठा के चल पायेगी….
आज लोग किसी के उपर गन्दी नजर रखते रखते हैं,कई आसे लोग पड़े है जो ,खली पिली किसी को परेशान करने या , छेड़खानी करने के लिये बैठे रहते हैं , और हर किसी के उपर गन्दी नजर रखते हैं , और गलत गलत बाते करते हैं ,अगर कही गलती से कोई उसी के बहन बेटी पे गलत नजर डाले तो आशमान उठा लेते हैं ,ये क्यों ,अब वो खुद नुकड़ में बैट कर कीसी की बहु बेटी को गलत कहेगा गलत करेगा तो तो उनकी भी बहु बेटी पर आचं आएगी, इसलिए,बेमतलब किसी को परीशान मत करो और ,सब के लिये साफ सुथरी नजरियाँ रखों ,आप उनके कुछ कर नहीं सकते ,तो उनको परीशान भी मत करो हर किशी के लिये इज्जत रखो दुसरे के बहु बेटी को अपना बहन बेटी समझो ,तो आप के जैसे दूसरा इन्शान भी आपके परिवार के प्रति यही शावेदना रखेगे आपके बहु बेटी बहन का इज्जत करेंगे ,तो ये दुनिया हि बदल जाएगी और हमारी बहन बेटी सिर उठा कर चल पायेगी क्युकी आज लड़की लडको से कम नहीं जो लड़के नहीं कर सकते वो लड़की कर सकती है ,,,,